बीजिंग, 2 मई . 1 मई को सुबह 7:15 बजे, 106 यात्रियों को लेकर उड़ान संख्या एमयू 6863 “शांगहाई-शिगात्से” ने चीन के शांगहाई फूतोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे शीत्सांग के शिगात्से शांति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी.
यह मार्ग चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस द्वारा शांगहाई से शिगात्से तक खोली गई पहली सीधी उड़ान है. यह शीत्सांग के शाखा हवाई अड्डे को शांगहाई से जोड़ने वाला पहला सीधा हवाई चैनल बन जाएगा. यह इस बात का भी प्रतीक है कि शीत्सांग को दी गई 30 वर्षों की सहायता में दोनों स्थानों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान एक नए चरण में प्रवेश कर गया है. यह शांगहाई और शीत्सांग के बीच आदान-प्रदान, बातचीत और एकीकरण के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
2025 में शीत्सांग के शिगात्से को शांगहाई की समकक्ष सहायता की 30वीं वर्षगांठ होगी. इस मार्ग को खोलने के साथ ही कई जन-हितैषी नीतियां भी लाई गई हैं. अनेक तरजीही नीतियों की शुरुआत से यात्रियों के लिए विमान से माउंट एवरेस्ट को देखना भी संभव हो गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
कॉस्मोस 482 पृथ्वी पर वापस आएगा! 50 साल बाद पृथ्वी पर लौटेगा सोवियत अंतरिक्ष यान, भारत के लिए कितना खतरा?
Owaisi: पीएम मोदी के इस फैसले का असदुद्दीन ओवैसी ने किया खुले दिल से समर्थन, संसद में लाएं बिल, कौन रोक रहा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद जयदेव उनादकट ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की लगाई जमकर क्लास
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस करता रहा था ये एक्टर, एक्ट्रेस के मना करने पर भी नहीं की थी शर्म 〥
न मुंबई, न पंजाब, ये टीम जीतेगी IPL 2025 का फाइनल, सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी