जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे बनी चार मंजिला जर्जर हवेली अचानक भरभराकर गिर गई. हादसे में सात लोग मलबे में दब गए. रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन एक पिता और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे का समय और रेस्क्यूपुलिस के अनुसार, हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ. मलबे में दबे प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौके पर ही मौत हो गई. प्रभात की पत्नी सुनीता (25) गंभीर रूप से घायल हुई है और उसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों रातभर मलबे में दबे रहे और शनिवार सुबह करीब सात बजे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद निकाले जा सके.
पुरानी हवेली बनी मौत का कारणस्थानीय निवासियों के मुताबिक यह हवेली बेहद पुरानी और जर्जर हालत में थी, जो चूने से बनी हुई थी. हवेली में करीब 20 लोग किराये पर रहते थे, जिनमें अधिकांश West Bengal से आकर बसे थे.
राहत और बचाव कार्यहादसे की सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया. रातभर चला रेस्क्यू अभियान शनिवार सुबह तक जारी रहा. इस दौरान एसीपी माणक चौक पीयूष कविया, रामगंज थानाधिकारी सुभाष कुमार और सुभाष चौक थानाधिकारी लिखमाराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे.
You may also like
हजारीबाग में नक्सलियों के ठिकानों से कई हथियार बरामद, पुलिस-सीआरपीएफ को मिली कामयाबी
'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर
Hair Care Tips: आज से ही घर पर कर लें ये उपाय, बालों को मिलेगी मजबूती, आएगी चमक
IIT Vacancy 2025: ग्रेजुएट्स के लिए आईआईटी में निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, बस चाहिए ये शर्त
Jokes: बच्चा: मम्मी मुझे छोटा भाई चाहिए, मम्मी: तेरे पापा दुबई में है, उन्हें आने दे, फिर इस बारे में सोचेंगें, पढ़ें आगे