अंबाला, 10 मई . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के हमलावर रवैये पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने पाकिस्तान की तुलना एक कमजोर पहलवान से की, जो अखाड़े में उछल-कूद तो करता है, लेकिन जब समय आता है, तब तगड़ा पहलवान उसे धोबी पछाड़ देता है.
विज ने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान सोचता है कि उनके मांगे हुए ड्रोन और पतंग जैसे हथियारों से भारत डर जाएगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “कुछ ड्रोन में तो ये बारूद डालना भी भूल गए. ये सिर्फ दिखावा करना चाहते हैं. भारत की सैन्य ताकत पाकिस्तान के हर हमले को हवा में ही नाकाम कर देती है. हमारे पास जवाबी हमले की पूरी क्षमता है. जब हम हमला करेंगे, तब तुम कहां जाओगे?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सफलता पर बोलते हुए विज ने कहा कि भारत में बने हथियार आज दुनिया में अपनी धाक जमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यह गलतफहमी थी कि विदेशी हथियार ही बेहतर होते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने देश के विशेषज्ञों को प्रोत्साहित किया. आज हम एक से बढ़कर एक हथियार बना रहे हैं, और दुनिया हमसे इन्हें खरीदने आ रही है. भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत ने न केवल रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की साख भी मजबूत की है.
पाकिस्तान की ओर जाने वाले सिंधु नदी के पानी को लेकर अनिल विज ने कहा कि यह नदी भारत की प्राचीन सभ्यताओं का आधार रही है. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो जैसी सभ्यताएं इसी नदी के किनारे पनपीं. सिंधु नदी हमारी धार्मिक नदी है. “
विज ने हाल ही में टीवी चैनलों से सायरन की आवाज न बजाने की अपील की थी, जिस पर आज उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सायरन की आवाज से असमंजस की स्थिति पैदा हो रही थी, क्योंकि लोग इसे युद्ध के सायरन से जोड़ रहे थे. विज ने सभी न्यूज चैनलों का आभार जताते हुए कहा, “मेरे छोटे से आग्रह पर सभी चैनलों ने सायरन की आवाज बंद कर दी. इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.”
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान के साथ हुआ शांति समझौता, भारतीय सेना ने कहा Ceasefire का करेंगे पालन लेकिन..
जुबेर और इरफान कैंटोनमेंट इलाके की ले रहे थे फोटो, सेना के जवान ने पकड़ा, पुलिस ने क्या कहा?
India-Pakistan Conflict: चाहे कुछ भी हो! पाकिस्तान में सियालकोट सैन्य अड्डा नष्ट – सोफिया कुरैशी
भारत-पाक टेंशन के बीच साइबर हमलों से कैसे बचें? एमपी पुलिस ने सुरक्षित रहने के सारे उपाय बताएं
Teeth Care Tips- क्या दांतों पर प्लाक जमने से पीलापन छा गया है, सफेद दांत पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय