अमृतसर, 22 अप्रैल . पंजाब की अमृतसर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार युवकों की पहचान शिवम, जशनदीप, नवदीप, और उज्ज्वल के रूप में हुई है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि ये युवक हत्या की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते पकड़े गए.
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर के अनुसार, शिवम उत्तराखंड का रहने वाला है, फिलहाल अमृतसर में रह रहा था. वह पहले इंदौर में भी पकड़ा जा चुका है, जहां मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया था. इन चारों युवकों पर पंजाब और अन्य राज्यों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 6 मामले हत्या के प्रयास से जुड़े हैं. इनके खिलाफ हत्या का प्रयास, हथियार रखने, और उगाही जैसे गंभीर आरोप हैं. ये युवक अपनी ताकत बढ़ाने और इलाके में दबदबा कायम करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे.
पुलिस ने खुलासा किया कि बरामद हथियार लखनऊ से लाए गए थे. पूछताछ में पता चला कि ये युवक एक अपराधी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. उसकी पहचान गुप्त रखी गई है. पुलिस इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द और जानकारी सामने आएगी. भुल्लर ने कहा कि इनके तार पंजाब के बाहर अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन युवकों का आपराधिक इतिहास पुराना है. शिवम, जो इस गैंग का सरगना माना जा रहा है, पहले भी कई बार कानून के शिकंजे में आ चुका है. इनके पास भारी मात्रा में हथियार होने से साफ है कि ये बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. पुलिस अब इनके नेटवर्क और हथियारों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें. इस मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस को और गिरफ्तारियों की उम्मीद है.
–
एसएचके/
The post first appeared on .
You may also like
धर्म पूछकर गोली मारी, पहलगाम हमले ने देश को हिलाया!
सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी राहत! सितंबर तक फ्री में बदली जाएगी स्क्रीन, कंपनी इन स्मार्टफोन्स पर दे रही ये ऑफर
IPL 2025: जारी आईपीएल में खस्ता हालत में दिख रही CSK को लेकर सुरेश रैना ने दिया चौंकाने वाला बयान कहा- उनमें…
यूपी : पीएम मोदी के कानपुर दौरे की विशेष तैयारी, व्यापारियों को अक्षत बांटकर किया जा रहा आमंत्रित
हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में नशे के खिलाफ रैली, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दिखाई हरी झंडी