New Delhi, 21 अक्टूबर . India की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने Tuesday को कहा कि वह 26 अक्टूबर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से उड़ानें फिर से शुरू करेगी. इस साल की शुरुआत में रखरखाव कार्यों के चलते एयरलाइन ने यहां से अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया था.
यह कदम एयरलाइन के रिवाइज्ड टर्मिनल प्लान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य यात्री सुविधा में सुधार और एयरपोर्ट पर अपने परिचालन को सुव्यवस्थित करना है.
एयरलाइन अब तीनों टर्मिनलों – टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से उड़ानें संचालित करेगी.
नई योजना के तहत, 6ई 2000 से 6ई 2999 संख्या वाली सभी इंडिगो उड़ानें टर्मिनल 2 से संचालित होंगी.
6ई 5000 से 6ई 5999 तक की उड़ानें (सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सहित) टर्मिनल 3 से संचालित होंगी.
एयरलाइन ने कहा कि इंडिगो की अन्य सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल 1 से ही संचालित होती रहेंगी.
एयरलाइन ने कहा, “ग्राहकों की सुविधा और एयरपोर्ट की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से, इंडिगो टर्मिनल 2 से 6ई 2000 – 6ई 2999 तक की उड़ानें और टर्मिनल 3 से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ 6ई 5000 – 6ई 5999 तक की उड़ानें संचालित करेगी. अन्य सभी घरेलू उड़ानें टर्मिनल 1 से संचालित होती रहेंगी.”
यह बदलाव इस साल की शुरुआत में अप्रैल 2025 में हुए एक अस्थायी शिफ्ट के बाद किया गया है, जब रखरखाव कार्य के कारण इंडिगो की सभी उड़ानों को टर्मिनल 2 से टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया गया था.
टर्मिनल 2 के फिर से खुलने के साथ, एयरलाइन ने अब सभी टर्मिनलों पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.
इंडिगो ने यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी उड़ान संख्या और टर्मिनल विवरण ध्यान से जांचने की सलाह दी है, क्योंकि टर्मिनल में बदलाव के साथ उड़ान कार्यक्रम में भी बदलाव हो सकते हैं.
यात्री इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इससे पहले, इंडिगो ने 10 नवंबर से New Delhi और चीन के ग्वांगझू के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू करने की भी घोषणा की थी.
इस मार्ग पर एयरलाइन एयरबस ए320 विमान का उपयोग करेगी. दिल्ली से उड़ान रात 9:45 बजे रवाना होगी और सुबह 4:40 बजे ग्वांगझू पहुंचेगी, जबकि वापसी के लिए उड़ान सुबह 5:50 बजे रवाना होगी और सुबह 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
2020 के बाद से चीन और India के बीच हवाई संपर्क बंद था. ऐसे में इस उड़ान को भारत-चीन के बीच एयर कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
–
एबीएस/
You may also like
मेहुल चोकसी को भारत भेजने में कोई कानूनी बाधा नहीं... भगोड़े हीरा कारोबारी को बेल्जियम कोर्ट से तगड़ा झटका
बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार पर संकट गहराया, CBI ने दर्जनभर गवाह उतारे मैदान में; 27 अक्टूबर से शुरू होगा ट्रायल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव को मिला युवाओं का समर्थन, खुशी से गदगद हुए सिंगर
भूलकर भी चेहरे की इस जगह पर पिंपल न फोड़ें, सीधा` दिमाग पर होता है असर
AUS vs IND 2025: ग्लेन मैकग्रा बोले – 'केएल राहुल ने तो लगभग हर पोजीशन पर बल्लेबाजी कर ली!' बदलते बल्लेबाजी क्रम पर जताई हैरानी