लखनऊ,14 मई . पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना की ओर से सफलतापूर्वक ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के जज्बे को सलाम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ निकाली गई. इस कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विधायक पंकज सिंह शामिल हुए.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम शहर और पूरे देश में भारतीय सशस्त्र बलों को सलाम और सम्मान देने के लिए निकले हैं. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से जिस तरह से हमारी सेनाओं ने अपनी वीरता का परिचय दिया, वह सराहनीय है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, पाकिस्तान समर्थित साजिशों और देश विरोधी तत्वों को निर्णायक रूप से कुचल दिया गया है, यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को दर्शाता है. विपक्ष पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है और हर चीज में राजनीति तलाशता है.
‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग अपने आप ही सड़कों पर निकल आए हैं. सड़कों पर दिख रहा उत्साह हमारे सैनिकों और उनकी वीरता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता को दर्शाता है. यह हमारे प्रधानमंत्री और उनके निर्णायक कार्यों के प्रति प्रशंसा की अभिव्यक्ति भी है.
बता दें कि देशभर में सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में भारी संख्या में लोग हाथ में तिरंगा लिए अपने सैनिकों के सम्मान में भारत माता की जय के नारे के साथ शामिल हुए.
ज्ञात हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारतीय सैनिकों की एयर स्ट्राइक में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
किम जोंग उन ने सशस्त्र बल को युद्ध के लिए तैयार रहने का दिया आदेश, दक्षिण कोरिया में बढ़ी हलचल
Rajasthan: एक ही दिन में प्रदेश के चार जिलों में मिली बम ब्लास्ट की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप
दोहा में डोनाल्ड ट्रंप और कतर के अमीर से मिलेंगे मुकेश अंबानी, क्या कोई बड़ा बिजनेस प्लान?
संतानम की फिल्म DD Next Level में विवाद, भक्ति गीत का इस्तेमाल हुआ विवादास्पद
मदान मार्केट में धमाके के बाद जागा प्रशासन! सिलेंडर ब्लास्ट ने खोली नगर निगम की आंखें, अब 11 व्यापारियों को भेजा नोटिस