Patna, 22 अक्टूबर . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से Wednesday को नवादा में एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में नवादा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक एसबीएस रंगाराव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए और आचार संहिता के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. साथ ही, उन्होंने Political दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें.
हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक नितिन के. पाटिल ने कहा कि मतदान से पांच दिन पूर्व प्रत्येक मतदाता तक वोटर स्लिप पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रियल टाइम में की जा सके. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें.
Police अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में Police बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
उन्होंने कहा कि संभावित रूप से प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व Police बल) की तैनाती की जाएगी, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक तैयारी के साथ-साथ जिला Police बल को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
बैठक के दौरान विभिन्न Political दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर विश्वास व्यक्त किया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
केदारनाथ मंदिर पहुंचे CM धामी, प्रदेशवासियों के लिए सुख और कल्याण की कामना की, 2026 की यात्रा के लिए बनी ये रणनीति
Bihar Election 2025: महागठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले तेजस्वी-गहलोत के बीच बंद कमरे में मुलाकात, जानें पूरी बात
गाजियाबाद: त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में बंपर भीड़, लखनऊ-वाराणसी और बिहार रूट पर यात्री बेहाल
SSC CHSL Slot Booking 2025: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए स्लॉट बुकिंग कैसे करें? देखें 6 आसान स्टेप्स
लकी अली का यू-टर्न! 'मुसलमान' वाले बयान पर जावेद अख्तर को लगाई थी लताड़, अब माफी मांगी, कहा- अहंकार बदसूरत है