हैदराबाद, 2 सितंबर . भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और एमएलसी के. कविता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए केसीआर ने Tuesday ा को बेटी के. कविता को बीआरएस से निकाला. पूर्व Chief Minister केसीआर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के महासचिव टी. अरविंद राव और सोमु भारत कुमार ने एक बयान में कहा कि केसीआर ने कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है. बयान के अनुसार, बीआरएस नेतृत्व ने कविता के कार्यों और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी को हो रहे नुकसान को गंभीरता से लिया है.
के. कविता ने पूर्व मंत्री हरीश राव, पूर्व सांसद संतोष कुमार और राज्यसभा की सदस्य रह चुकीं मेघा कृष्ण रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हरीश राव और संतोष कुमार, दोनों पूर्व Chief Minister केसीआर के भांजे हैं. Monday को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कविता ने तीनों पर केसीआर की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला था.
उनकी यह टिप्पणी Chief Minister रेवंत रेड्डी की ओर से कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई.
एमएलसी के. कविता ने आरोप लगाया कि केसीआर के आसपास के लोगों के बुरे कामों ने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया और उनके खिलाफ सीबीआई जांच का कारण बना. उन्होंने कहा कि केसीआर जनता के बारे में सोच रहे थे, जबकि उनके आसपास के लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए बड़े ठेकेदारों के साथ सांठगांठ की. उन्होंने कहा कि उन्हीं की वजह से रेवंत रेड्डी जैसे व्यक्ति ने केसीआर के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू की है.
कविता ने दोहराया कि उन्होंने पार्टी के भीतर हरीश राव और संतोष कुमार की सभी साजिशों को सहन किया और उनके व्यक्तिगत हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि केसीआर की बेटी होने के नाते, उन्हें बुरा लग रहा है कि उन्हें सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा.
फिलहाल, अपनी ही पार्टी के नेताओं के नाम लेने के कारण के. कविता पर कार्रवाई हो गई है. केसीआर ने उन्हें पार्टी से निलंबित किया है.
–
डीसीएच/
You may also like
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया
रायगढ़ में मराठा समाज ने मनाया जश्न, गूंजे 'एक मराठा, लाख मराठा' के नारे
Himachal Pradesh Weather: 6 हाईवे, 1311 सड़कें और स्कूल-कॉलेज बंद… हिमाचल में अगले 3 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भविष्य की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेजों व संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन की योजना बनाएं: शुक्ल
अनन्य भाव से ईश्वर में मन लगाने से खुलने लगते हैं मुक्ति के द्वार : डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा