खड़गपुर, 28 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘Pakistan’ का नाम लिए बिना ही उसे ‘वैश्विक आतंकवाद’ का केंद्र बताया. जयशंकर के इस बयान का भाजपा नेता दिलीप घोष ने समर्थन किया और कहा कि आज कोई भी देश Pakistan के साथ नहीं है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने Sunday को से बातचीत में कहा, “संयुक्त राष्ट्र में जब भी राष्ट्र सम्मेलन होता है, Pakistan को खरी-खोटी सुननी पड़ती है. चाहे Prime Minister हों या फिर विदेश मंत्री, वे संयुक्त राष्ट्र में सीधी बात करते हैं. यही कारण है कि आज Pakistan के साथ कोई नहीं है. India को परेशान करने के लिए कई देश उन्हें पैसे दे रहे हैं ताकि तेजी से बढ़ते India को रोका जा सके. अब ऐसा नहीं हो सकता. इससे उनकी छवि और आर्थिक स्थिति खराब होगी और Pakistan को यह समझ लेना चाहिए.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ के आह्वान पर दिलीप घोष ने कहा, “भाजपा ने बंगाल Government के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. यह तभी संभव होगा, जब Government हटेगी और बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाया जाएगा. पूरा देश आगे बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल पीछे जा रहा है. राज्य में भ्रष्टाचार, हिंसा और लूटपाट चरम पर है और बंगाल के लोग राज्य को छोड़कर भाग रहे हैं.”
दिलीप घोष ने करूर भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा, “यह एक दुखद घटना है और मैं मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे लगता है कि आयोजकों को इस तरह की रैलियों को लेकर सतर्क होना चाहिए ताकि किसी की जान न जा सके.”
बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “बंगाल के अंदर महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. यहां रेप और मर्डर आम बात हो गई. बंगाल में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. ममता बनर्जी के हाथ में अब कुछ नहीं बचा है और मुझे लगता है कि वह कुछ संभाल भी नहीं सकती हैं.”
–
एफएम/
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग