मुंबई, 25 अप्रैल . मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने मां-बाबा को एक महंगा गिफ्ट देती नजर आ रही हैं. फैंस उनकी तस्वीरों को पसंद तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दिखा कि मोनालिसा ने अपने मां-बाबा को 11 लाख की गाड़ी गिफ्ट में दी है.
गाड़ी खरीदने की खुशी एक्ट्रेस और उनके परिवार वालों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. वह केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाती भी नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”नई शुरुआत… मां और बाबा के लिए गिफ्ट… उनकी एक और इच्छा पूरी हुई.”
इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके साथी भी खूब सराहना कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं.
एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने कमेंट किया और लिखा- ‘बधाई हो’
‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह ने कमेंट में लिखा- ‘मुबारक हो’
एक्टर अंकित भाटिया ने लिखा- ‘बधाई, भगवान आपको खुश रखे’
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, इससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है.
यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.
बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया.
उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
–
पीके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: Predicted XI, Match Preview, and Key Insights
बेटियों के बलात्कारियों से जब माँ ने कहा “अब्दुल अली एक-एक करके करो, नहीं तो वो मर जाएंगी ⤙
3 बार इंजीनियरिंग में फेल बेटे का खौफनाक काम, मर्डर का तरीका जान कांप गई रूह ⤙
भाजपा ने पूछा, झारखंड के मुख्यमंत्री उद्योग मंत्री के बजाय अपनी पत्नी को स्वीडन
फिरोजाबाद में महिला की हत्या: पति और देवरों ने किया बर्बरता से हमला