New Delhi, 10 नवंबर . दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने विस्फोट स्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात की है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
उन्होंने कहा कि शीर्ष एजेंसियां पूरी तत्परता से घटना की जांच कर रही हैं और गहराई से जांच करेंगी.
इससे पहले, गृह मंत्री शाह ने आईबी चीफ से भी बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के डीजी को एनआईए की टीम भेजने को कहा.
इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास शाम करीब 7 बजे हुए विस्फोट के संबंध में सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है. एक हुंडई आई20 कार में विस्फोट हुआ. विस्फोट के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली अपराध शाखा और विशेष शाखा की टीमें मौके पर पहुंच गईं.
गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीमें भी पहुंच गई हैं. जांच शुरू हो गई है.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली Police आयुक्त सतीश गोलचा और विशेष प्रकोष्ठ के प्रभारी से बात की है. साथ ही, सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ेगी. एक बार जब हमें कोई ठोस निष्कर्ष मिल जाएगा, तो उसे जनता के साथ साझा किया जाएगा.
गृह मंत्री ने आगे बताया कि आसपास के इलाकों से cctv फुटेज की जांच और घटनास्थल का विस्तृत फोरेंसिक विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए हैं. Government स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

इंदौरः टोस्ट में मिला रहे थे आर्टिफीसियल स्वीटनर, जिला प्रशासन ने बंद कराई फैक्ट्री

इंदौर को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, क्लब फुट मुक्त घोषित हुआ जिला

ईडी ने गैरिसन के रिटायर्ड इंजीनियर की 1.31 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

मप्रः मैहर में बंद घर से निकली जहरीली गैस, पुलिस ने जांच की तो अंदर चल रही थी अवैध केमिकल फैक्ट्री

विकास कार्यों में तेजी लाएं, जनता को मिले सीधा लाभ : राज्यमंत्री कृष्णा गौर




