मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र को BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने निरर्थक बताया है.
BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस घोषणापत्र में कोई विजन नहीं है. मुझे इससे कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है. BJP MP ने कहा कि बिहार में उनकी आसन्न हार दिखाई दे रही है और इसी हार को देखते हुए शायद वे ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजद नेता तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर BJP MP राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महागठबंधन के कई लोग इसी तरह बोल रहे हैं. उनके बयानों पर विस्तार से टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि किराएदारी कानून को लेकर अचानक इतनी चिंता उन्हें क्यों सता रही है, यह समझ से परे है. कभी वे रोजगार की बात करते हैं, लेकिन रेट लिस्ट जारी नहीं करते. कभी किरायेदारी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. ऐसा लगता है कि उनका एजेंडा उलझा हुआ है, और यहां तक कि उनका घोषणापत्र भी असंगत है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने घोषणापत्र में रोजगार का वादा तो किया है, लेकिन क्रियान्वयन की कोई स्पष्ट योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि नौकरियां दी जाएंगी, लेकिन यह नहीं बताया कि प्रत्येक पद के लिए कितना धन आवंटित किया जाएगा. उदाहरण के लिए, शिक्षकों, डिप्टी कलेक्टरों या इंस्पेक्टरों पर कितना खर्च होगा.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि फोकस बिहार की जनता पर होना चाहिए. चर्चा मुख्य रूप से Chief Minister नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच है, बाकी सब गौण है. जनता ने मोटे तौर पर मन बना लिया है कि बिहार में एनडीए की Government बनेगी.
इससे पहले उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय का जंगलराज पूरे बिहार ने देखा है. यही वजह है कि पूरा बिहार आज उनके भय और जंगलराज के खिलाफ है. तेजस्वी यादव तो अपनी कोई पहचान बना नहीं पाए हैं, इसलिए यह चुनाव लालू यादव के खिलाफ है.
इससे पहले BJP MP ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि पीके को बिहार को समझने के लिए एक चुनाव लड़ना चाहिए था. उन्होंने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह चिंता की बात है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

'दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं', ममता कुलकर्णी का अंडरवर्ल्ड डॉन पर विवादित बयान, कहा- उसने बम ब्लास्ट नहीं करवाए

Viral Video: पहले ट्रैफिक पुलिस ने काटा युवक का चालान, फिर खुद ही कर बैठे ऐसी गलती, लड़के ने लगा दी क्लास

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त रही शुरुआत

IND vs AUS सेमीफाइनल पर मंडराया बारिश का साया, क्या रिजर्व डे में होगी पूरी इनिंग्स? इन 4 पॉइंट्स में जाने सबकुछ

Khalistani Threat to Diljit Dosanjh : अमिताभ के पैर छूने पर भड़के पन्नू, दिलजीत दोसांझ को दी धमकी




