सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी जारी है. 28 अगस्त को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोना 622 रुपए चढ़कर 1,01,506 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी 1,240 रुपए बढ़कर 1,17,110 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी 1,15,870 रुपए प्रति किलो पर थी.
बड़े शहरों में सोने की ताजा कीमतें (10 ग्राम):-
दिल्ली: 24 कैरेट – ₹1,02,750 | 22 कैरेट – ₹94,200
-
मुंबई: 24 कैरेट – ₹1,02,600 | 22 कैरेट – ₹94,050
-
कोलकाता: 24 कैरेट – ₹1,02,600 | 22 कैरेट – ₹94,050
-
चेन्नई: 24 कैरेट – ₹1,02,600 | 22 कैरेट – ₹94,050
-
भोपाल: 24 कैरेट – ₹1,02,500 | 22 कैरेट – ₹94,100
सोना इस साल ₹25,344 महंगा
1 जनवरी 2025 से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए से 25,344 रुपए बढ़कर 1,01,506 रुपए तक पहुंच गई है. वहीं, चांदी भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 31,093 रुपए बढ़कर 1,17,110 रुपए पर आ गई है. पिछले साल (2024) सोने की कीमत में 12,810 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
कितना और जा सकता है दाम?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अमेरिका के टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते गोल्ड को लगातार सपोर्ट मिल रहा है. डिमांड बढ़ने से इस साल सोना 1 लाख 4 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि चांदी 1 लाख 30 हजार रुपए प्रति किलो के पार जा सकती है.
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) होता है, जिससे कैरेट की शुद्धता का पता चलता है. उदाहरण: AZ4524.
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी है दोनों ईंधनों की औसत कीमत
रायगढ़ की पूजा जैन ने चक्रधर समारोह के दूसरे दिन कथक नृत्य से बांधा समां
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Globtier Infotech आईपीओ को निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, शेयर अलॉटमेंट आज