कुरुक्षेत्र, 8 अगस्त . किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी निंदा की है और इसे बेहद निंदनीय करार दिया.
किसान नेता ने Friday को से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान की सराहना की है, जिसमें प्रधानमंत्री ने Thursday को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि हमारे लिए अपने किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पीएम मोदी ने कहा था कि भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा, और मैं जानता हूं व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मेरे देश के किसानों के लिए, मेरे देश के मछुआरों के लिए, मेरे देश के पशुपालकों के लिए आज भारत तैयार है. किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाना, इन लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं.
किसान नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से किसानों के संबंध में रुख अपनाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. हम यह मानते हैं कि अमेरिका के खिलाफ पीएम मोदी को और भी कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जिससे ट्रंप को संदेश जाए कि भारत झुकने वाला नहीं है. पीएम मोदी जो भी फैसला करेंगे, हम उनके साथ हैं.
किसान नेता ने भारत में रहने वाले लोगों से इस दौरान एक खास अपील करते हुए कहा कि अमेरिका को सबक सिखाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर अमेरिकी कंपनियों से सामान खरीदना बंद करना पड़ेगा. जब हम उनके सामानों का बहिष्कार करेंगे तो अमेरिका को कड़ा संदेश जाएगा.
बता दें कि अमेरिका, व्यापार वार्ता की शुरुआत से ही भारत के कृषि और डेयरी क्षेत्र में प्रवेश करने की मांग कर रहा है. भारत ने अमेरिका को पहले ही स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि वह कृषि और डेयरी सेक्टर के लिए कोई समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी के किसानों के हित में आए बयान का किसानों की ओर से समर्थन किया गया है.
–
डीकेएम/एएस
The post पीएम मोदी का किसानों के हित में रुख सराहनीय, अमेरिका को कड़ा संदेश दें : गुरनाम सिंह चढूनी appeared first on indias news.
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 9 August 2025 : अंक राशिफल: किसके लिए बनेगा धन लाभ का योग, किसे रहेगा सावधान!
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
Aaj ka Mesh Rashifal 9 August 2025 : मेष राशि वालों के लिए आज है पावरफुल दिन, ये 5 काम ज़रूर करें
सैम निवोला की अदाकारी ने 'द व्हाइट लोटस' में मचाई धूम
रक्षाबंधन से पहले कलेक्टर का एक्शन, CM हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही पर 40 अफसरों को नोटिस, सैलरी रोकने की चेतावनी