New Delhi, 22 अक्टूबर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Wednesday को इस वर्ष दिवाली की बिक्री में हुई वृद्धि की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिवाली पर बिक्री के आंकड़े GST रेट कट और स्वदेशी उत्पादों की मजबूत मांग के कारण रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गए.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बयान का हवाला दिया, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष दिवाली की बिक्री में 5.4 लाख करोड़ रुपए वस्तुओं की बिक्री और 65,000 करोड़ रुपए सेवाओं की बिक्री शामिल हैं.
कैट की रिसर्च विंग, रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी के अनुसार, यह 2024 की नवरात्रि से दिवाली तक की अवधि के 4.25 लाख करोड़ रुपए की त्योहारी बिक्री की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है और देश की ट्रेडिंग हिस्ट्री में अब तक की सबसे अधिक बिक्री है.
सर्वे के अनुसार, कुल बिक्री में मुख्य खुदरा क्षेत्र का योगदान लगभग 85 प्रतिशत रहा, जो कि खुदरा बाजार के मजबूत पुनरुद्धार का संकेत देता है.
कन्फेक्शनरी, होम डेकॉर, फुटवियर, रेडीमेड गारमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसी प्रमुख कंज्यूमर और रिटेल कैटेगरी में GST रेट कट से मूल्य प्रतिस्पर्धा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ और खरीदारी में तेजी आई.
सर्वे में कहा गया है कि लगभग 72 प्रतिशत सर्वे में शामिल ट्रेडर्स ने बताया कि उनकी बिक्री बढ़ने का कारण GST रेट कट है.
उपभोक्ताओं ने त्योहारी मांग के बीच स्थिर कीमतों पर अधिक संतुष्टि व्यक्त की, जिससे दिवाली के बाद भी खपत जारी रही.
गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि क्षेत्र India के विकास का एक केंद्रीय स्तंभ बनकर उभरा है, जिसे 9 करोड़ छोटे व्यवसायों, करोड़ों छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और उपभोक्ताओं के सबसे बड़े आधार द्वारा संचालित किया जाता है.
आंकड़ों से पता चलता है कि दिवाली के व्यापार में उछाल से लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट, खुदरा सहायता, पैकेजिंग और डिलिवरी क्षेत्र में लगभग 50 लाख लोगों के लिए अस्थायी रोजगार पैदा होने का अनुमान है.
बढ़ी हुई ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्रय शक्ति ने कुल बिक्री में लगभग 28 प्रतिशत का योगदान दिया.
कैट ने कहा, “इस वर्ष की दिवाली ने India की रिटेल और ट्रेडिंग इकोनॉमी में एक नया मानदंड स्थापित किया है, जो भारतीय उद्यम में परंपरा, टेक्नोलॉजी और ट्रस्ट के मिश्रण का प्रतीक है.”
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष की दिवाली पीएम Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में एक प्रमुख मील का पत्थर है.
–
एसकेटी/
You may also like

एक्टिंग से क्या, फॉलोअर्स लाओ...संध्या मृदुल को सोशल मीडिया के कारण नहीं मिल रहा काम! इंडस्ट्री पर निकाली भड़ास

सेंट स्टीफंस और डीयू के थे स्टार क्रिकेटर... एड गुरु बनने से पहले स्पोर्ट्स में खूब नाम चुके थे पीयूष पांडे

Weather Update: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन संभागों में 26 से 29 अक्टूबर तक होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी

यूपी को फार्मा हब बनाने में मदद करेगा जापान, बैठक में 125 कंपनियों ने लिया हिस्सा, बड़े निवेश की उम्मीद

Satara Female Doctor: 'अगर वह बीड की रहने वाली हैं तो...', सतारा डॉक्टर केस की SIT जांच की मांग करते हुए धनंजय मुंडे ने क्या कहा?




