बीजिंग, 11 मई . ‘बेल्ट एंड रोड – 2025’ राजदूत साइकिल रेसिंग श्रृंखला का पहला पड़ाव चीन की राजधानी पेइचिंग के मनथोकोउ जिले में आयोजित हुआ.
इस साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता में लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें मंगोलिया, इक्वाडोर और क्यूबा सहित 30 से अधिक देशों के राजदूत व अंतर्राष्ट्रीय छात्र और पूरे चीन से साइकिल चालक खिलाड़ी व साइक्लिंग के शौकीन शामिल हैं.
साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता में चार प्रतियोगिता श्रेणियां शामिल हैं, जो पुरुषों का ओपन रोड साइक्लिंग समूह, महिलाओं का ओपन रोड साइक्लिंग समूह, पुरुषों का लैप एलिमिनेशन रोड साइक्लिंग एलीट समूह और पुरुषों का लैप एलिमिनेशन रोड साइक्लिंग मास समूह हैं. इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में राजदूत व अंतर्राष्ट्रीय छात्र और मास साइक्लिंग टूर समूह दो साइक्लिंग टूर समूह भी शामिल हैं.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, फुजिता तुकु टीम के ल्यू ओलिन ने इस बार की प्रतियोगिता के पुरुषों के ओपन रोड साइक्लिंग समूह और पुरुषों के लैप एलिमिनेशन रोड साइक्लिंग एलीट समूह के लिए दोहरी चैंपियनशिप जीती, जबकि महिला पावर टीम की स्केपेनेक वैल ने महिलाओं के ओपन रोड साइक्लिंग समूह में चैंपियनशिप जीती.
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य साइकिलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से ‘बेल्ट एंड रोड’ के संयुक्त निर्माण के बहुपक्षीय सहयोग ढांचे के तहत खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना है. इस बार की प्रतियोगिता ने ‘इवेंट ट्रैफिक’ के माध्यम से ‘आर्थिक विकास’ को बढ़ाने और ‘खेल प्लस वाणिज्य प्लस संस्कृति’ के एकीकृत विकास का एक नया मॉडल बनाने के लिए पेइचिंग शहर के व्यावसायिक जिले को प्रतियोगिता स्थल के रूप में नवीन रूप से चुना गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Health Tips: मोटापा कम करने के लिए आज से पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक, मिलेगा गजब का फायदा
आने आखिर वजन कम करने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार क्या है?
अमेरिका-चीन ट्रेड डील, टैरिफ में 115% की हुई कटौती, भारतीय कमोडिटी कीमतों पर क्या हो रहा है असर
Get Rid of Cockroaches : किचन के हर कोने को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स!
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, भारत कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुका, फिर ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान कैसे कर दिया....