उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल के यूवक ने चाकू से गला रेतकर सुसाइड (Sajal Suicide Case) कर लिया है। लड़के ने अपने पिता के सामने आत्महत्या की है। लड़के को जल्दबाजी में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि युवक का नाम सजल जोशी था।
सुसाइड से पहले बनाया वीडियोसजल जोशी ने मरने से पहले यूट्यूब पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला था। इसी वीडियो में उसने अपनी आत्महत्या की जानकारी दी थी। जैसे ही यह वीडियो कनाडा में रह रहे सजल के भाई ने देखा, तो तुरंत उन्होंने इस बात की जानकारी पिता को दी। जैसे ही पिता सजल के कमरे में गए, उसके हाथ में चाकू था, रोकने के बावजूद उसने पिता के सामने ही अपना गला रेत डाला।
बीमारी से जूझ रहे थे सजलपिता उसे तुरंत अस्पताल में लेकर पहुंचा हुआ था। लेकिन डॉक्टर के कुछ करने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। सजल ने यूट्यूब में जो वीडियो शेयर कर कहा था कि- मां-पापा आई एम रियली सॉरी, मुझे पता ही कि आपकों बहुत बुरा लगेगा। लेकिन अब मैं हार गया हूं। मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं, मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं, क्योंकि लोग तरह-तरह की बाते बनाते हैं। लेकिन मैरी मौत का जिम्मेदार कोई भी नहीं है। मैं अब बीमारी से लड़कर थक गया हूं। दरअसल सजल हड्डियों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उपचार के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहे थे। इसी कारण वह काफी समय से परेशान चल रहे थे।
ख्वाब सारे अधूरे रह गए – सजलबता दें कि, सजल यूट्यूब पर कई तरह के वीडियोज शेयर करते रहते था। उसके कई सारे वीडियोज पोस्ट किए हुए थे। लेकिन बीमारी के बाद उन्होंने वीडियो पोस्ट करना बंद कर दिया था। सजल ने मौत से पहले बनाई गई वीडियो में आगे कहा- मैं अब अस्पताल के चक्कर लगाकर थक गया हूं। मैं पहले एक्टिंग का शौकीन था, लेकिन बीमारी के कारण ख्वाब सारे अधूरे रह गए हैं। मेरे मम्मी पापा ने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की है। उन्होंने मेरा हर तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट कराया लेकिन अब मुझसे नहीं हो पा रहा है।
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन