खगड़िया: जिले के बलुआही स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 25 लाख रुपये उड़ा डाले। यह एटीएम बैंक के बगल में ही है। मामले की जब दो दिनों बाद सोमवार को मैनेजर चंदन कुमार को जानकारी मिली, तो सनसनी फैल गई। मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। आइडीबीआई बैंक के वरीय अधिकारी भी खगड़िया पहुंच चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जांच चल रही है। हो सकता है साइबर क्रिमिनल पासवर्ड हैक कर लिया हो। पटना से भी बैंक के अधिकारी पहुंच रहे हैं।
इधर सूचना मिलते ही खलबली मच गई। सदर एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान व पुलिस की अन्य टीम द्वारा आरंभिक जांच पड़ताल की गई। बैंक द्वारा भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। इधर, बैंक मैनेजर ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे एटीएम में 17 लाख रुपये डाले गए थे। आठ लाख रुपये एटीएम में पहले से था। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण पता नहीं चल पाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को करीब सवा दस बजे रात में दो अपराधी हेलमेट और मास्क पहनकर एटीएम आया। एक युवक बाहर था और दूसरा एटीएम के अंदर गया। एटीएम को तोड़ा- फोड़ा भी नहीं गया है। सीसीटीवी कैमरा पर कागज चिपका दिया गया था। स्पष्ट है कि अपराधियों ने पासवर्ड का उपयोग किया था, जो दो बैंक के कर्मी के पास रहता है। बैंक सूत्रों की माने तो एटीएम के अंदर के लाक का दो अलग अलग पासवार्ड होता है, जो अलग-अलग बैंक कर्मियों के पास होता है। दोनों एक साथ मिलने पर ही एटीएम का लाक खोला जा सकता है। इससे पूरी संभावना है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है।
नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच की गई है। बैंक द्वारा भी अपने स्तर से जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। अब तक बैंक द्वारा लिखित अर्जी नहीं दी गई है।
You may also like
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल स्क्वाड किए घोषित, RCB का 21 वर्षीय खिलाड़ी बना सबसे कम उम्र का कप्तान
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग केˈ दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
Supreme Court's decision: Aadhaar, PAN, Voter ID नागरिकता का सबूत नहीं, जानिए आखिर भारत की नागरिकता कैसे सिद्ध करें
ट्रंप और पुतिन मुलाक़ात के बहाने एक-दूसरे से क्या हासिल करना चाहते हैं?
New Income Tax Bill: देरी से ITR फाइल करने पर भी मिलेगा TDS Refund , पेंशन और ग्रेच्युटी पर भी बड़ी राहत