Next Story
Newszop

Nikki Murder Case: निक्की की हत्या का बड़ा खुलासा, किसने की थी प्लानिंग? चल गया पता

Send Push

Nikki Murder Case: निक्की मर्डर केस में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. सामने आ गया है कि आखिर किसने निक्की को मारने की प्लानिंग की थी.

नोएडाः निक्की भाटी हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में खुलासा हो गया है कि निक्की की हत्या की प्लानिंग किसने की थी.

सामने आया है कि, निक्की भाटी की हत्या कर रास्ते से हटाने की पटकथा जून-2024 में लिख दी गई थी. दनकौर से पति विपिन को प्रेमिका के साथ पकड़कर सिरसा गांव में परिवार को सौंपा गया था. इस बात को लेकर परिवार और रिश्तेदारों ने विपिन को खरी-खोटी भी सुनाई थी.
निक्की के पिता भिखारी सिंह का आरोप है कि अफेयर का पोल खुलने के बाद से ही विपिन ने निक्की से क्रूरता का व्यवहार शुरू कर दिया था. जब निक्की ने विपिन से प्रेम-प्रसंग के बारे में पूछा तो इस पर विपिन आग बबूला हो गया था.

दनकौर में प्रेमिका से करता था मुलाकात
संबंध के बारे में पता चलते ही, निक्की और उसकी बहन कंचन प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर जानकारी जुटाने लगीं. इस दौरान जारचा कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी प्रेमिका के बारे में पता चला. विपिन और उसकी प्रेमिका दोनों ने दनकौर में मिलने का स्थान बना रखा था. सामने आया है कि निक्की ने ही पिता और परिजनों को दनकौर के बारे में जानकारी दी थी.

इसके बाद निक्की की प्लानिंग थी कि वो अपने भाइयों के साथ विपिन को रंगे हाथ पकड़ेगी. जून-2024 में जब विपिन प्रेमिका से मिलने दनकौर के लिए निकला तो पीछा करना शुरू कर दिया. जब वह मकान में घुसा तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया था.

प्रेम प्रसंग में पकड़े जाने के डर से…
इसके बाद विपिन और प्रेमिका को सिरसा गांव में पिता के परिवार के सामने लेकर पहुंचे. परिवार के अन्य लोग एवं रिश्तेदारों को भी बुलाया गया. विपिन को चरित्रहीनता से बाज आने की हिदायत दी गई. उसके बाद प्रेमिका को छोड़ा गया. इससे नाराज विपिन ने निक्की को प्रेम प्रसंग में बाधा मानते हुए उसे हटाने की पटकथा लिखनी शुरू कर दी. निक्की के साथ बर्ताव क्रूर हो गया. बात-बात पर गाली-गलौज व प्रताड़ित किया जाने लगा. इससे निक्की परेशान रहने लगी और परिजनों को बताया. पिता समाज के लोगों को साथ लेकर सिरसा गांव में पहुंचे और विपिन व उसके परिजनों को समझाया. तब निक्की ने परिजनों के सामने कहा कि वह एक बच्चे के सहारे ही समय काट लेगी इसलिए आप एक कोने में जगह दे दीजिए लेकिन सास आगबबूला हो गई थी.

Loving Newspoint? Download the app now