अमरोहा में एक मां ने अपने बेटे की बीवी यानी अपनी बहु के आशिक की सरेबाजार पिटाई कर दी. अपनी बहु के फेसबुक पर मैसेज पढ़ने के बाद सास ने इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भांडा फोड़ दिया.
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता काफी करीबी होता है. साथ ही इसमें विश्वास का सबसे बड़ा रोल रहता है. अगर आप अपने पार्टनर के लिए लॉयल नहीं होंगे तो शादी का टिक पाना नामुमकिन है. धोखा कुछ सालों तक छिपाया जा सकता है लेकिन एक ना एक दिन इसका खुलासा हो ही जाता है. अमरोहा में रहने वाली एक महिला अपने पति को धोखा दे रही थी. उसे फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया था. लेकिन आखिरकार उसकी असलियत सामने आ ही गई.
महिला ने अपने पति को धोखा देने के लिए सारी प्लानिंग की हुई थी. जब उसका पति ऑफिस चला जाता था, उसके बाद दिनभर महिला अपने आशिक से चैट करती थी. घर के काम छोड़कर सास ने जब बहु को मोबाइल पर मैसेज भेजते देखा तो उसे शक हुआ. कुछ समय बाद उसने बहु के आशिक के मैसेज पढ़ लिए. इसके आगे सास ने जो किया, उसके बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा.
संभल के रहने वाले एक युवक की बातचीत फेसबुक पर बिजनौर की एक महिला से चलती थी. बातचीत प्यार में बदल गई. दिनभर महिला अपने आशिक से मैसेंजर पर बात करती थी लेकिन पति के आने से पहले सारे मैसेज डिलीट हो जाते थे. जब बहु की हरकतों पर सास को शक हुआ तो उसने बहु के फोन को चेक किया. तब जाकर इस अफेयर का पर्दाफाश हुआ. सास ने अपनी बहु की आईडी से युवक को मिलने बुलाया और फिर उसकी पिटाई कर दी.
रविवार को गजरौला के इंद्रा चौक पर एक अधेड़ महिला ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. ये महिला विवाहिता की सास थी, जिससे युवक का अफेयर चल रहा था. सास ने अपनी बहु की आईडी से मैसेज कर युवक को मिलने बुलाया था. जैसे ही वो आया, सास ने चप्पल से युवक की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट की जानकारी जब पुलिस को हुई तो वो तुरंत मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दोनों ही पक्ष वहां से भाग निकले. ऐसे में पुलिस को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई.
You may also like
दूसरे चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करना क्यों है खतरनाक? जानें वो वजहें जो आपको हैरान कर देंगी ˠ
AI प्रेमिका आर्या: अकेलेपन का समाधान या तकनीकी खतरा?
पाकिस्तान से अचानक कन्नी क्यों काट रहा चीन? शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर बताई इनसाइड स्टोरी
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद PSL 2025 पर लटकी तलवार, बदलेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल
Android फोन में क्यों दिया जाता है ये छोटा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं होता पता, आपने दिया ध्यान ˠ