क्या आपको पता है कि औरंगजेब को एक हिंदू तवायफ से प्यार हो गया था। औरंगजेब ने उसके सामने निकाह का प्रस्ताव भी रखा लेकिन वेश्या ने उसे ख़ारिज कर दिया और फटकार लगाई।
नई दिल्ली। इन दिनों भारत में छावा मूवी की धूम मची हुई है। यह फिल्म वीर संभा जी पर है, जिसे मुगल बादशाह औरंगजेब ने तड़पा तड़पा कर मारा था। उनकी जीभ काट दी थी, उनकी आंखों को फोड़ दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मूवी की तारीफ की है। दूसरी तरफ एक लॉबी मुगलों के महिमामंडन में लगी हुई है। क्या आपको पता है कि औरंगजेब को एक हिंदू तवायफ से प्यार हो गया था। औरंगजेब ने उसके सामने निकाह का प्रस्ताव भी रखा लेकिन वेश्या ने उसे ख़ारिज कर दिया और फटकार लगाई।
हिंदू तवायफ ने दुत्काराकट्टर शासक औरंगजेब को अपने जीवन में कई बार प्यार हुआ। जब वह दिल्ली की गद्दी पर बैठा हुआ था तो उसका दिल एक तवायफ पर आ गया। हिंदू तवायफ राणा गुल संस्कृत और धर्म की जानकार थी। शाहजहां के दरबार में जब वह नृत्य करती थी तो लोग उसके दीवाने हो जाते थे। औरंगजेब के बड़े भाई दारा शिकोह का दिल भी उस पर आ गया था। उसने राणा गुल के साथ मुताह निकाह कर लिया। दारा शिकोह की हत्या के बाद औरंगजेब राणा गुल को अपनी रानी बनाना चाहता था।
गंजी हो गई राणाऔरंगजेब राणा गुल को अपनी उप पत्नी बनाकर हरम में रखना चाहता था लेकिन वह सपने में भी मुग़ल बादशाह के बारे में नहीं सोचना चाहती थी। औरंगजेब उसके लिए जितना तड़पता वह उसे बार-बार इंकार कर देती थी। जिद्दी और निर्भीक राणा गुल ने औरंगजेब का प्रेम प्रस्ताव सिरे से ख़ारिज कर दिया। औरंगजेब ने एक बार राणा को कहा कि वो उनके जुल्फों से खेलना चाहता हूं। राणा ने इसके बाद अपना सिर मुड़वा लिया। औरंगजेब ने राणा के सौंदर्य की तारीफ की तो उसने अपने चेहरे पर चीरा लगा दिया।
You may also like
यूपी में 82 असुरक्षित पुलों पर चल रही है पब्लिक, हाई कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में मांगा है जवाब
इस्लामिक देशों में भारत की डिप्लोमेसी की जबरदस्त जीत! पाकिस्तान का नहीं चल पा रहा 'इस्लाम कार्ड', जानें कौन किसके साथ?
बर्फ जितना ठंडा पानी कर देगा मटका, 100 साल पुरानी ट्रिक है काम की, बस फिटकरी को सही तरीके से करना होगा इस्तेमाल
'लड़कियों की नाभि' पर जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कथा वाचक की नसीहत पर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
MP: एक्शन में सीएम मोहन यादव, जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, डिलीवरी को मजबूत करें, समय पर समस्याओं का समाधान करें