Next Story
Newszop

फडणवीस-शिंदे को मात देने अब साथ आ रहे ठाकरे ब्रदर्स! राज-उद्धव दोनों ने दिए संकेत..

Send Push

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है। ठाकरे ब्रदर्स फिर से एक हो सकते हैं, दोनों ओर से ऐसे संकेत मिले हैं। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने की संभावनाएं बनती हुईं नजर आ रही हैं। शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने इस ओर इशारा भी किया है।

एक इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा कि हमारे बीच राजनीतिक मतभेद, विवाद और झगड़े जरूर हैं, लेकिन ये सब बातें महाराष्ट्र के हित के सामने बहुत ही छोटी बाते हैं। अगर राज्य और मराठी लोगों का भला हमारे साथ आने से होता है तो फिर यह कोई मुश्किल बात नहीं है।

जब मकसद बड़ा होता है तो…

बता दें कि राज ठाकरे ने ये बातें अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर के यूट्यूब चैनल पर कही हैं। इंटरव्यू के दौरान जब मांजरेकर ने राज से पूछा कि क्या वह उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन कर सकते हैं, इस पर राज ने कहा कि जब मकसद बड़ा होता है तो फिर आपसी लड़ाइयां छोटी लगने लगती हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने भी राज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मेरी ओर से उनसे कभी कोई झगड़ा नहीं था।

गौरतलब है कि बालासाहेब ठाकरे के द्वारा उद्धव ठाकरे को शिवसेना का उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के बाद राज ठाकरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज ने अपनी पार्टी ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ की स्थापना की थी। उस वक्त से दोनों नेताओं के रिश्ते काफी तल्ख रहे हैं।

यह भी पढ़ें-
Loving Newspoint? Download the app now