एमपी के बुरहानपुर में एक मुस्लिम टीचर स्कूल में हिंदू छात्रों को सूर्य नमस्कार की जगह नमाज अदा करने की मुद्राएं सिखा रहा था. बच्चों की परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो मामले ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. फिलहाल स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मुस्लिम टीचर पर हिंदू छात्रों को स्कूल में सूर्य नमस्कार के नाम पर जानबूझकर नमाज की मुद्राएं सिखाने का आरोप लगा है. दरअसल, दीपावली की छुट्टियों में जब छात्र अपने घर में थे और वहां नमाज की तरह उपासना करते नजर आए, तो परिजन चिंतित हो गए. जब उन्होंने बच्चों से इस बारे में पूछा तो वो बोले- ये हमें जबूर तड़वी सर ने सिखाया है.
बच्चों के परिजनों ने इस गतिविधि पर कड़ा एतराज जताया है, जिसके बाद स्कूल प्राचार्य ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से कर दी. हिन्दू जागरण मंच ने भी इस पर कड़ा ऐतराज जताया है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के देवारी गांव स्थित सरकारी स्कूल का है. देवारी गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में जबूर अहमद तड़वी नामक एक शिक्षक पदस्थ है. आरोप है कि शिक्षक द्वारा प्रतिदिन प्रात:कालीन योगासन में गैर मुस्लिम बच्चों को सूर्य नमस्कार की जगह नमाज जैसी मुद्राएं कराई जा रही थीं. शिक्षक द्वारा सिखाई गई मुद्रा को बच्चों ने घर पहुंचकर अपने अभिभावक को करके दिखाया तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तत्काल स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने मामले को जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया.
सूर्य नमस्कार की जगह नमाज पढ़ना सिखाया
मामले की जानकारी लगते ही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए और बच्चों और उनके पालकों से बातचीत की. इस दौरान बच्चों ने बताया कि उनके टीचर जबूर अहमद तड़वी ने सूर्य नमस्कार की जगह हमें नमाज पढ़ना सिखा रहे हैं. इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
You may also like

'तोप से उड़ाकर ध्वस्त की जाए अल फलाह यूनिवर्सिटी', दिल्ली कार ब्लास्ट पर यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

आईसीसी वनडे रैंकिंग : करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचे सलमान आगा-अबरार अहमद

विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल ठाकुर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें





