बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के दौरे से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पानसेमल विधानसभा (Pansemal Assembly) में लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) का थामा दामन लिया है. भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके गांव में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए थे. कई बार पूर्व कांग्रेस विधायक से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. इससे निराश होकर हम ये फैसला लेने पर मजबूर हुए हैं.
विधायक श्याम बर्डे ने किया स्वागत भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का पानसेमल स्थित विधायक कार्यालय पर भाजपा विधायक श्याम बर्डे ने स्वागत किया. इस मौके पर विधायक बर्डे ने कहा कि हम भाजपा परिवार में सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हैं. भाजपा सरकार का उद्देश्य हर गांव और हर व्यक्ति के विकास को प्राथमिकता देना है.
ग्रामीणों में भाजपा से बढ़ी उम्मीदें वहीं, भाजपा में शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम पंचायत में जो भी सरपंच बनता है, तो कुछ काम नहीं करते थे. कई बार पूर्व विधायक से भी कह चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के पूर्व विधायक भी हमारी नहीं सुनते थे. ऐसे में हमारे गांव का विकास थम सा गया था. इसी से परेशान होकर आज हमने यह कदम उठाया है. अब हमें उम्मीद है कि भाजपा में शामिल होने के बाद हमारे गांव का विकास होगा.
बड़वानी दौरे पर जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बड़वानी दौरे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इस घटना ने कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. इस सामूहिक इस्तीफे से पानसेमल विधानसभा में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो सकती है.
राजनीतिक समीकरणों पर असर इस सामूहिक पार्टी बदलने की घटना ने पानसेमल विधानसभा में राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत दिया है. भाजपा को इस कदम से ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मिल सकता है.
You may also like
3000 साल आगे की दुनिया देखकर लौटा शख्स! बताया कि पृथ्वी कैसी दिखेगी, साक्ष्य भी प्रस्तुत किये⌄ “ ˛
UPSSSC VDO NEW VACANCY 05: ग्राम विकास अधिकारी के 4000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 1वीं पास योग्यता ˠ
KVS Admission 05 : केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं बच्चों का एडमिशन, तो रखें यह सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, देखें लिस्ट ˠ
सीवान में एक साथ तीन बच्चों का जन्म, परिवार में खुशी का माहौल
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का कारण बताया