UP Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. आरोप है कि दिल्ली में एक महिला ने अपने मोहम्मद शाहिद नामक पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने इसी मामले में अब महिला को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पति-पत्नी बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, महिला ने पहले तो पति की हत्या की फिर जांच टीम को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी सुनाई. मगर जांच-पड़ताल में जब पुलिस को शक हुआ और महिला से सख्ती से पूछताछ हुई तो सच सबके सामने आ गया. पुलिस का दावा है कि आरोपी महिला ने बताया है कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पता था इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी महिला का नाम फरजाना है.
महिला पति को लेकर पहुंची थी खुद अस्पताल20 जुलाई की शाम तकरीबन 4:15 मिनट पर बाहरी दिल्ली के निहाल विहार थाने में हॉस्पिटल से पुलिस के पास फोन गया. कॉलर ने पुलिस को बताया कि एक महिला अपने पति के साथ आई है. उसके पति के शरीर पर चाकू के मारने के निशान हैं. पति की मौत हो चुकी है. इस कॉल के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम फौरन अस्पताल पहुंची. अस्पताल में पुलिस को महिला मिली और उसने टीम को बताया कि उसके पति ने खुद को चाकू मार कर खुदकुशी कर ली है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने कहानी पलट दीमगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि जो चाकू के निशान थे, वे खुद से मारने पर नहीं आ सकते थे. जिस तरीके से चाकुओं के चोट के निशान थे, इससे साफ हुआ कि युवक को चाकू सामने से मारा गया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में कत्ल की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू की.
महिला ने इंटरनेट पर किस चीज की जानकारी हासिल की थी?पुलिस ने जब शाहिद की पत्नी से सख्ती से पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की जांच की तो सारा सच सामने आ गया. सर्च हिस्ट्री से पुलिस को पता चला कि महिला ने इस बात की जानकारी हासिल की थी कि किस तरीके से चैट को डिलीट किया जा सकता है. सल्फास का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसका प्रभाव कितना घातक हो सकता है.
पति नहीं करता था संतुष्ट तो कर दी हत्याइसके बाद जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि दरअसल उसका पति शारीरिक रूप से उसे संतुष्ट नहीं कर पाता था इस वजह से उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची. जानकारी के मुताबिक महिला ने सारी जानकारी जुटाने के बाद मौका देखकर उसके छाती पर तीन बार चाकू मारा, फिर खुद अस्पताल ले गई और खुदकुशी की झूठी कहानी सुनाई. पुलिस अब ये पता लगा रही कि आरोपी महिला किस शख्स के साथ चैट कर रही थी जिसके लिए उसने चैट कैसे डिलीट करते हैं, सर्च किया था.
पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर सही मोटिव तलाशने में जुटी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू ही बरामद कर लिया है.
You may also like
वायरल फुटेज में जाने अजमेर शरीफ दरगाह के भीतर के वो डरावने रहस्य, जिनके बारे में जानकर रात को अकेले जाने से डरते हैं लोग
चूहा हो या छिपकलीˈ मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
iPhone 15 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! Amazon Freedom Festival Sale में मिलेगा इतना सस्ता
कार्टून: लाडली और लाडले
सभी आतंकी घटनाएं भाजपा सरकार में ही हुई : अजय राय