Nikki Case Greater Noida: देश के बहुचर्चित निक्की पायला हत्याकांड में कुल दो गिरफ्तारियां हुई हैं. एक पति विपिन भाटी की और दूसरी सास दयावती की. जेठ रोहित और ससुर अभी भी फरार हैं. इस बीच निक्की के परिवार की एक बुजुर्ग महिला ने सास दयावती को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया- सास निक्की से Audi कार की डिमांड कर रही थी. गुस्से में अम्मा ने कहा- सास को Audi चाहिए थी. गाड़ी को मिल बैठी. अब किसमें बैठेगी? इन लोगों को तो जला देना चाहिए.
उधर, बहन कंचन ने भी Tv9 भारतवर्ष को बताया- मेरी लाडो को वो मेरे ही सामने मार रहे थे. सब प्री-प्लान था. 8 दिन से ये सब चल रहा था. विपिन का दूसरी लड़कियों से चक्कर था. उनकी डिमांड पूरी करने के लिए वो निक्की से पैसा मांगता था. एक लड़की को उसने फोन दिलवाया. रात-रात को वो घर नहीं आता था. जब निक्की फोन करती थी तो वो फोन नहीं उठाता था. अगर निक्की सो जाए तो रात को 2 या 3 बजे फोन करता था. निक्की फोन नहीं उठा पाई तो उसे पीटता था.
कंचन रोते-रोते बोली- 22 अगस्त को जब सास, मेरा पति रोहित और विपिन पीट रहे थे तो मैंने उसे बचाने की कोशिश भी की. मगर मुझे भी पीटा गया. फिर मैं बेहोश हो गई. उसके बाद वो लोग पता नहीं लाडो को कहां ले गए और तेजाब डालकर जला दिया. मेरे भांजे ने यह सब होते देखा. बेचारा मासूम कैसे मां को बचा पाता, वो तो बहुत छोटा है. पता नहीं अब वो कैसे रहेगा. क्योंकि मां के बिना तो ये रह भी नहीं पाता.
‘लोग इसे ड्रामा न समझें, तो बनाया वीडियो’
बहन ने आगे कहा- मैंने उस घटना का छोटा सा वीडियो भी बनाया था, ताकि लोग ये ना कहें कि मैं या निक्की ड्रामा कर रही हैं. या झूठ कह रही हैं. हमने घर वालों को दिखाने के लिए यह वीडियो बनाया था. कंचन बोली- पापा को भी हमने पहले इस बारे में बताया था. वो यहां आए. उन्होंने विपिन को समझाया था. कहा था कि क्यों घर पर लेट आते हो. इस पर पंचायत भी हुई. मगर फिर भी इन लोगों के जुल्म कम न हुए.
22 साल में 1.8 लाख महिलाओं की गई जान
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दहेज के कारण हर दिन लगभग 20 महिलाओं की मौत होती है. 22 साल में 1.8 लाख महिलाओं की जान दहेज के नाम पर गई. 2018-2021 में 34,493 महिलाओं की मौत हुई. 2022 में 6,450 महिलाओं की हत्याएं की गईं. यूपी में दहेज के मामले सबसे ज्यादा हैं. यूपी में दहेज के कारण 11,874 महिलाओं की जान गई. बिहार में 5,354, मध्य प्रदेश में 2,859 मौतें हुईं. पश्चिम बंगाल में 2,389 और राजस्थान में 2,244 महिलाएं दहेज की बलि चढ़ीं. 2024 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 25,743 शिकायतें दर्ज की गईं. सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत यानि 6,237 घरेलू हिंसा की शिकायतें. दहेज उत्पीड़न के मामले 17 प्रतिशत, यानि 4,383 रहे.
You may also like
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट देखिये किसˈ राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही है नींदˈ तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर फिर कंडेक्टर ने करˈ डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल
प्लेन से गिरे बर्फ के गोले: ओले या पेशाब?
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन सेˈ दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे