साहिबगंज: बारूद के गोले को लड्डू समझकर खाने से एक आदमी और कुत्ते की मौत हो गई। यह घटना झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र की दुर्गा टोला पंचायत के तेतरिया पहाड़ की है। 36 वर्षीय गुली पहाडिय़ा ने सुअर मारने वाले बारूद के गोले को लड्डू समझकर खा लिया। जैसे ही उसने उसे चबाया कि विस्फोट हो गया और उसका जबड़ा फट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना में एक कुत्ते की भी मौत हो गई। गुली ने बारूद का एक गोला कुत्ते को भी खिला दिया था।
शराब के नशे में खाया बारूद का गोला इस घटना के संबंध में बोरियो थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि गुली शनिवार को बोरियो हाट से झोले में जंगली सुअर मारने वाला बारूदी गोला लेकर आ रहा था। इससे फसल की सुअर से रखवाली होती है। बोरियो हाट से 20 किमी टेंपो में सफर कर वह रात में तेतरिया पहाड़ पहुंचा। उस समय वह नशा किए था। नशे में ही वह बारूद के गोले को लड्डू समझ कर खा गया। एक गोला उसने एक कुत्ते को भी खिला दिया। दोनों की मौत हो गई। गुली के झोले में बारूद के कुछ और गोले भी मिले।
जंगली सुअर से फसल को बचाने के लिए किया जाता है इस्तेमाल बारूद का गोला बनाने के लिए बारूद के साथ शीशे व मांस के टुकड़े मिलाए जाते हैं। इसे खेत के बीच में रखा जाता है। जब जंगली सुअर खेत में आता है तो मांस की गंध से इसके पास आता है और खा लेता है। इससे उसकी मौत हो जाती है। इस तरह फसल की रक्षा की जाती है। साथ ही जंगली सुअर का मांस भी खाने के लिए मिल जाता है।
You may also like
IPL 2025: SRH vs MI, Match 41: मैच में बने इन खास स्टैट व रिकाॅर्ड्स पर डालिए एक नजर
Pakistan के खिलाफ पांच बड़े फैसले लेने के बाद आज Modi सरकार उठाने वाली है एक ओर बड़ा कदम
वरुथिनी एकादशी: वरुथिनी एकादशी पर पढ़ें ये कथा, रोगों से मिलेगी मुक्ति
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ ♩
CBSE Class 10 and 12 Results 2025 Likely Between May 1 and 10: Here's How to Check