चकोतरा चर्बी का जानी दुश्मन :
- आज के समय में हर कोई हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं। जिसके लिए वह अपने व्यस्त समय़ से थोड़ा समय निकाल कर खुद को देता हैं। जिससे कि उसका शरीर ठीक ढंग से काम कर पाएं और हम चुस्त-दुरस्त रह सकें।
- आजकल के अनियमित खानपान और दिनचर्या के कारण हमे मोटापा और न जाने कितनी बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं। जिससे निजात पाने के लिए हम वह हर काम करते हैं। जिससे इस समस्या से निजात मिल जाएं। कई लोग घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्य़ा से निजात पाता हैं। तो कोई घंटो जिम में पसीना बहाकर अपना वजन कम करता हैं।
- अगर आप चाहते है कि आपका जल्द से जल्द वजन कम हो, तो इसके लिए इस ड्रिंक का सेवन करें। इस ड्रिंक को रोजाना दो कप सेवन करने से सिर्फ 14 दिन में फ्लैट टमी पा सकते हैं। वह भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
- चकोतरा (Grapefruit) के बारे में तो आप अच्छी तरह जानते होगे। इसे शहद और एप्पल विनेगर के साथ लेने से आपकी पेट की चर्बी आसानी से गायब हो सकती है।
- इस ड्रिंक का सेवन सुबह खाना खाने से पहले और रात को डिनर करने से पहले करें। आपको 14 दिनों में खुद ही फर्क नजर आ जाएगा। 14 दिन इसे लेने के बाद कम से कम 7 दिन इसका सेवन न करें। इसके बाद दुबारा इसका सेवन करें। अगर आप बेहतर रिजल्ट चाहते है, तो लगातार दो सप्ताह इसका सेवन करें।
आवश्यक सामग्री :
तैयार करने की और प्रयोग विधि :
- सबसे पहले चकोतरा के छोटे-छोटे टुकड़े काट लें। फिर इसे ब्लेडर में डाल लें। इसके साथ ही इसमें शहद और विनेगर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसे एक कप में निकाल कर इसका सेवन करें।
You may also like
ट्रंप ने कहा-अमेरिकी टैरिफ शांति समझौतों में मददगार
Rajasthan Weather Update:14-15 अक्टूबर को फिर सक्रिय होगा पश्चिम विक्षोभ, बारिश के बीच मनेगा दिवाली का त्योहार!
बिहार : तेजस्वी यादव होंगे चेहरा, 3 उपमुख्यमंत्री; महागठबंधन ने सीट बंटवारे का फार्मूला किया तैयार
गुरुग्राम: लव मैरिज के 6 महीने बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड, घर पर फंदे से लटका मिला शव, देखते ही पत्नी की निकली चीख
AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने गेंद औऱ बल्ले से बरपाया कहर