अजगर के नाम से ही हर इंसान की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में अगर कभी अचानक अजगर सामने आ जाए तो सोचिए वहां मौजदू लोगों की क्या स्थिति होगी. बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में कुछ ऐसा ही डरावना नजारा देखने को मिला. यहां रिहायशी इलाके में एक अजगर के मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. घर के पीछे से विशालकाय अजगर मिलने से वहां के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि अजगर करीब 20 फीट लंबा है. कुछ लोगों ने काफी मशक्कत और सावधानी बरतते हुए अजगर को पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया है. वहीं अजगर मिलने के बाद से ही ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं.
एक घर के पीछे ही था अजगर का ठिकाना
पूरी घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 की है. यहां संजय कुमार नाम के युवक के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया है. इलाके से कई बार मुर्गे-मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी हैं. इन्हें अजगर ने ही अपना निवाला बना लिया था. हालांकि, किसी इंसान को कोई क्षति नहीं पहुंची है. अजगर पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
लगातार गायब हो रही थीं मुर्गी-बकरी
बगहा शहर के रिहायशी इलाके के एक घर के पीछे ही अजगर ने अपना ठिकाना बना लिया था. यहीं से अजगर इलाके की मुर्गियों और बकरियों को अपना शिकार बनाता रहा. संजय कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने से मोहल्ले में कई जीव जंतु अचानक गायब हो गए लेकिन हम लोग कभी यह नहीं समझ पाए की इस इलाके में विशाल अजगर भी हो सकता है. वहीं वार्ड पार्षद अजय नाथ के मुताबिक, शुरुआती दौर में अजगर का भय रहा लेकिन कुछ देर बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाया और अजगर को कब्जे में ले लिया। इस बारे में रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी में बहकर अजगर कई इलाकों में पहुंच जाते हैं.
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक