आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) शुरू होने में अब सिर्फ 2 साल का समय बचा हुआ है और हर टीम के पास 5 या 6 सीरीज ही और बची हैं. ऐसे में अब सभी टीमें अपने तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं. भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथो शिकस्त खाया था और तीसरा विश्व कप जीतने का सपना अधुरा रह गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कोई मैच नही गंवाया था, लेकिन फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
अब भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) की तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान टीम इंडिया ने कठोर फैसला लेते हुए 2 साल पहले ही शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है और रोहित शर्मा एवं विराट कोहली जैसे पूर्व कप्तान अब उनकी कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2027 खेलते नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं आईसीसी विश्व कप 2027 में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है.
ICC ODI World Cup 2027 में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे सिराज और यशस्वीआईसीसी विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) इस बार साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की मेजबानी में खेला जाना है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने विश्व कप 2027 खेलने का मन बना लिया है और यही वजह है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने बाकी फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, जिससे वो टीम इंडिया के लिए 1 और विश्व कप अपने अंतिम समय में जीत सकें.
ऐसे में ये तय है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारत के लिए आईसीसी विश्व कप 2027 खेलते नजर आएंगे, वहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के रहते उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल होगा. ऐसे में उन्हें बैकअप खिलाड़ी के रूप में रखा जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल होगा.
वहीं टीम इंडिया विदेशो में भी तेज गेंदबाजी आलराउंडर पर निर्भर रहती है, ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और हर्षित राणा (Harshit Rana) जैसे खिलाड़ियों की उपस्थिति में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका मिलना मुश्किल होगा. टीम इंडिया तेज गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ जा सकती है.
ICC ODI World Cup 2027 के लिए इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में वापसीआईसीसी विश्व कप 2027 (ICC ODI World Cup 2027) के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों की चोट से वापसी तय मानी जा रही है, ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज से टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं. वहीं भारतीय टीम में बीसीसीआई (BCCI) अनुभवी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी आईसीसी विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया में वापसी करा सकती है.
इन खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel), नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ICC ODI World Cup 2027 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाडशुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
You may also like

सहमति से बना संबंध, निराशा में खत्म होना अपराध नहीं, जानिए कर्नाटक हाई कोर्ट अहम फैसला

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के मामले में क्या है उसका पाकिस्तान कनेक्शन? NIA ने अमेरिका से मांगे अहम सबूत

Amazon ने 14,000 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला बाहर! टर्मिनेशन मेल में लिखा- सिक्योरिटी तुम्हें ऑफिस से धक्के मारकर निकालेगी

धनिया: सेहत के लिए प्रकृति का एक तोहफा, जो संतुलित रखे तन और मन

Bigg Boss 19 LIVE: राशन टास्क में मचेगा तगड़ा बवाल, एक-दूसरे से भिड़ेंगे घरवाले क्या होगा अंजाम?





