जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी सुहागरात से पहले ही शादीशुदा दुल्हन अपने पति को गच्चा देकर फरार हो गई. दुल्हन ने पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाया और घर से सोना-चांदी और रुपया लेकर चलती बनी. अब लुटेरी दुल्हन का ये कारनामा चर्चाओं में है.
हनुमंत खेड़ा गांव निवासी गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई निवासी पूजा के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी शुरू की. मगर ये शादी सुबह तक ही चल पाई. रात को जैसे ही सुहागरात मनाने पति-पत्नी कमरे में गए, तभी नई नवेली पत्नी पूजा ने पति गोविंद को नशीला पदार्थ खिला दिया.
इसी के साथ नई दुल्हन ने ससुराल वालों को भी नशीला पदार्थ दे दिया. इसके बाद वह जेवरात लेकर मौसे से फरार हो गई. दुल्हन के साथ आई उसकी गुड़िया मौसी भी इस करनामे में शामिल रही.
दुल्हन और उसकी मौसी ने सुनाई थी ये कहानीलड़के के परिजनों ने बताया कि दुल्हन की मौसी विधवा थी. उन्होंने कहा था कि मेरी भी शादी गांव में किसी के साथ करवा देना तो मेरा भी घर बस जाएगा. इसीलिए लड़की की मौसी भी साथ आई थी. रात करीब 11 बजे लड़की ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. खाना खाने के बाद गोविंद, अंजू, मंजू, शिवानी, निशी, जयचंद और राम नंदिनी को बेहोश हो गए. सुबह जब आंख खुली तो घटना समझ आई.
मौसी पकड़ी गईमिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने लड़की की मौसी को गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खेत में नशे की हालत में पड़ा हुआ देखा तो उसे पकड़ लिया. मगर लड़की फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि पुलिस के आते ही लड़की भी अचानक सामने आ गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 2 लाख रुपये गायब हैं. फिलहाल दूल्हे पक्ष के 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
You may also like
80 के दशक की मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू की गुमनाम जिंदगी
सूर्य का राशि परिवर्तन करने से इन राशियों को मिलेगा जॉब बिजनेस, फैक्ट्री आदि में भरपूर लाभ, भाग्य में बदलाव आएगा…
तेजी से वजन घटाने के लिए करें इन 5 फलों का सेवन
अक्षय तृतीया: 40 साल बाद अक्षय तृतीया पर बनेगा ग्रहों का अद्भुत संयोग, बनेगा स्वर्णिम योग
शशि कपूर: एक प्रेम कहानी जो 33 सालों तक अकेलेपन में बसी रही