गुजरात के राजकोट शहर के सिविल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल आई और डॉक्टर से कहा, ‘इस सांप ने कल रात मुझे काटा’ है. यह सुनकर डॉक्टर भी चौंक गए.
दुर्गाबेन चौहान नाम की इस महिला का कहना है कि घर में जब वह रात को सो रही थी तभी उसके बिस्तर में सांप घुस गया. जब वह सुबह उठी तो उसे घटना के बारे में पता चला. चूंकि वह इस बात से पूरी तरह बेखबर थी कि सांप ने उसे डसा है या नहीं, इसलिए उसने नमक खाया.
महिला को नमक का टेस्ट नमकीन की जगह मीठा लगा. फिर महिला ने मिर्च खाई तो उसे मिर्च का स्वाद तीखे की जगह जगह मीठा लगा. अपने स्वाद में इस बदलाव को देख महिला घबरा गई. उसे लगा कि सांप ने काट लिया है. इसके बाद महिला ने 108 नंबर पर फोन कॉल किया.
डॉक्टर भी हैरान रह गए
108 एंबुलेंस आते ही महिला को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल जाने से पहले महिला ने सांप को एक बैग में पैक किया और अस्पताल साथ ले गई. अस्पताल पहुंचकर उसने बैग खोलकर सांप को डॉक्टर को दिखाया और कहा, ‘इस सांप ने मुझे काटा है, मेरा इलाज करो.’
महिला द्वारा लाए गए मरे हुए सांप को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. तुरंत ही उन्होंने महिला का इलाज शरू कर दिया. फिलहाल, महिला पूरी तरह स्वस्थ है.
You may also like
Wisden Cricketers Of The Year Award : जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना के नाम एक और उपलब्धि, विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित
दिल्ली-NCR में प्रॉपर्टी के दाम आसमान पर, गुड़गांव में 2 करोड़ रुपये में भी नहीं मिल रहे अच्छे फ्लैट
NCERT की बड़ी लापरवाही! बाजार में हो रहा नकली किताबों का कारोबार,बच्चों की पढ़ाई पर मंडरा रहा संकट….
मंदिर में महिलाओं को खुले बाल लेकर क्यों नहीं जाने दिया जाता? जाने इसकी असली वजह ι
वैज्ञानिकों ने मीठे, वसायुक्त भोजन और मस्तिष्क पर होने वाले दुष्प्रभाव में पाया संबंध