उत्तर प्रदेश के हाथरस में नवरात्रि पर छात्राओं को मुर्गा बनाने और अभद्रता के आरोप में टीचर पुष्पेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षक पर नवदुर्गा पूजा और व्रत का विरोध करने का भी आरोप लगा है. जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई थी. प्राथमिक जांच में शिक्षक दोषी पाया गया.
निलंबन अवधि में शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी, हाथरस कार्यालय से संबद्ध किया गया. मामला सासनी कस्बा स्थित कंपोजिट स्कूल का है. जानकारी के मुताबिक, यहां नवरात्रों के दौरान माता की पूजा करके स्कूल पहुंची छात्राओं को एक टीचर ने मुर्गा बना दिया था. मामले की भनक लगते ही बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की
जानकारी के अनुसार, नवमी के दिन पीड़ित छात्राओं ने जब स्कूल में देरी से पहुंची तो टीचर पुष्पेंद्र उन पर भड़क गया. देरी से आने का कारण नवदुर्गा व्रत और पूजा पाठ बताया तो उसने छात्राओं को मुर्गा बनने की सजा दे दी. साथ ही डंडे से पीटा भी. यही नहीं, उसने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की. छात्राओं ने बताया- पूजा और व्रत के कारण हम लेट हो गए थे. तब पुष्पेंद्र सर ने हमारी पिटाई की. हमें मुर्गा बनाया और गाली गलौच भी की.
घटना को लेकर अभिभावकों में गुस्सा
मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की. मामला इतना गर्माया कि अभिभावकों ने भी टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने फिर जांच शुरू की. अब टीचर पुष्पेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
You may also like
IND vs WI 1st Test: मोहम्मद सिराज का कहर, टीम इंडिया ने 90 रन पर आधी वेस्टइंडीज टीम को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
सुनसान जगह देख बच्ची की मांग में भरा सिंदूर, बोला- अब ये मेरी पत्नी है… खींचकर ले जाने लगा तो मचा बवाल
CISF के नए डीजी IPS प्रवीर रंजन: शिक्षा और करियर की कहानी
कांतारा चैप्टर 1: दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और फिल्म का प्रभाव