Narendra Modi Saudi Arabia F15 Fighter jet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे. उनकी आगवानी के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक खास संदेश दिया. जब प्रधानमंत्री के विमान को रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही सुरक्षा घेरे में लिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस स्वागत को “विशेष सम्मान” करार दिया और इसे दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक बताया.
अपनी यात्रा से पहले सऊदी अखबार ‘अरब न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब को भारत का ‘विश्वसनीय मित्र, रणनीतिक साझेदार और समुद्री पड़ोसी’ बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय भारत-सऊदी संबंधों के लिए एक उज्ज्वल अवसर लेकर आया है. जहां सहयोग की ‘असीम संभावनाएं’ हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय निवेश संधि पर मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते को क्षेत्र के आर्थिक भविष्य के लिए एक गेम-चेंजर करार दिया.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच संबंध सिर्फ व्यापारिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भी हैं. ‘हमारे संबंध सदियों पुराने हैं और इनकी जड़ें सभ्यताओं के आदान-प्रदान में गहराई से जुड़ी हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि 2019 में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसने सहयोग के नए द्वार खोले हैं. उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस की दूरदर्शिता, उनके देश के विकास के प्रति जुनून और ‘विजन 2030’ की तारीफ करते हुए इसे भारत के ‘विकसित भारत 2047’ विजन के समान बताया. इस यात्रा को भारत और सऊदी अरब के रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें –
You may also like
पहलगाम में पर्यटकों पर हमला, मोदी बोले- 'आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदारों को नहीं छोड़ेंगे'
अब ATM में डालिए सोना और पाइए तुरंत कैश – न कागज़ी झंझट, न देरी!
23-24 अप्रैल को घर से बाहर निकलना खतरनाक? हरियाणा में हीटवेव येलो अलर्ट जारी!
आंखों का कांटा होते हैं ऐसे पति, पत्नी को एक आंख नहीं सुहाते, जिंदगीभर करती है नफरत‹ ι
अब बच्चे नहीं करेंगे शरारत, हरियाणा के स्कूलों में आई रोबोट मैडम, जानिए खासियत