Charith Asalanka: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच अंतिम सुपर 4 का मैच खेला गया. एशिया कप का ये अंतिम मैच रोमांच से भरा रहा. अंतिम गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी और श्रीलंका की टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने 2 रन बनाया, जिसकी बदौलत मैच सुपर ओवर में पहुंचा और भारतीय टीम (Team India) ने सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम को मात्र 2 रन बनाने दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
भारत से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) बेहद निराश दिखे. श्रीलंकाई कप्तान ने क्या कुछ कहा मैच के बाद आइए जानते हैं.
श्रीलंकाई कप्तान Charith Asalanka ने कही ये बातभारत के सामने 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 202 रन बना लिए, जिसके बाद मैच सुपर ओवर में गया और श्रीलंकाई टीम को यहां हार मिली, जिसके बाद चरित असलंका (Charith Asalanka) ने कहा कि
“इसमें कोई शतक नहीं कि एक ये शानदार मैच था. मुझे लगता है कि हम मैच में बने थे और हमने वरुण और कुलदीप को बेहतरीन तरीके से संभाल रहे थे. निसांका और परेरा की बल्लेबाजी अविश्वसनीय थी. उनके पास अच्छा अनुभव था और बहुत शानदार बल्लेबाजी की.”
चरित असलंका (Charith Asalanka) ने आगे कहा कि
सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को दी शिकस्त“एशिया कप में बहुत सारी सकारात्मक बातें रहीं. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में हम जीत नहीं पाए. कप्तान के तौर पर, टीम में बहुत सारी पॉजिटिव बातें हैं. सुपर ओवर के लिए बस इतना कहा था कि जितना हो सके उतने रन बनाओ.”
भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 202 रन बनाए, इस दौरान भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 31 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 34 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 49 रनों की नाबाद पारी खेली.
इसके जवाब में पथुम निशांका ने 58 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 107 रन बनाए, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम 202 रन बनाने में सफल रही. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम ने 5 गेंदों में दोनों विकेट गंवाकर 2 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
You may also like
AI तेजी से बदल रहा काम करने के तरीके, अच्छी नौकरी चाहिए तो कॉलेज स्टूडेंट्स को समझनी होंगी ये 9 बातें
बहू की बुजुर्ग सास पर बेरहमी, बेटा रिकॉर्ड करता रहा वीडियो
जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों की ओर की रवाना
ईरान में अपरहण कर युवक को दी थर्ड डिग्री, पुलिस के प्रयासों से घर लौटा युवक
5 सालों तक मेरे साथ मैं उनकी पत्नी की तरह` थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.