हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस दुखद घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों ने भी अपनी जान गंवाई है. इनमें अंजना, उनके दो बच्चे नक्श (7), आरव (4) और भाभी कमलेश कुमारी शामिल हैं. ये सभी मंगलवार सुबह ही घर से कैंची मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गए थे. रिश्तेदारी में एक समारोह था. वहां समारोह में शरीक होकर वापस घर आ रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम हुए भीषण भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक बस आ गई. हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ. घटना के समय बस में 30-35 यात्री सवार थे और यह मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. जिस समय हादसा हुआ उस वक्त इस क्षेत्र में सोमवार से रुक-रुककर बारिश हो रही थी. जानकारी के अनुसार, अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं और तीन लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है. बस में मरोतन, बरठीं, घुमारवीं और बीच के स्टेशनों के लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.
बिलासपुर में आज भी रुक-रुककर बारिश होगी. सुबह 6 बजे बिलासपुर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है. आज पूरा दिन यहां बादलों का डेरा रहेगा. हालांकि, कुछ समय के लिए बीच में धूप भी निकल सकती है. सोमवार से ही यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. हिमाचल में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH | Bilaspur, Himachal Pradesh | On the Bilaspur bus accident, SP Bilaspur Sandeep Dhawal said, "...Upon receiving information about this incident, we dispatched our police rescue team, Home Guard rescue team, and fire department vehicles to the scene. Local people provided… pic.twitter.com/hePe1MrUV0
— ANI (@ANI) October 7, 2025
छत उखड़कर खड्ड किनारे जा गिरी
चश्मदीदों की मानें तो चट्टानों के साथ मलबा गिरने से बस की छत उखड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी. इससे सारा मलबा सीधे बस में बैठी सवारियों पर आ गिरा. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. पीछे से आ रहे गाड़ी चालकों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे से सबसे पहले दो बच्चों आरुषि (10) और शौर्य (8) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार ज्यादातर लोग स्थानीय थे.
ड्राइवर की भी मौत हुई
देर रात तक मलबे और चट्टानों को जेसीबी से हटाने का काम जारी था. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस के अनुसार, हादसे में चालक की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस कंडक्टर हादसे से पहले ही बरठीं में उतर गया था. वही इस बस का मालिक भी है. एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि बस को निकाल लिया गया है.
राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. मुख्यमंत्री शिमला से पूरे हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं.
You may also like
वैश्विक बाजार: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, एफआईआई नकदी में खरीदारी कर रहे हैं, वायदा बाजार में भी कुछ शॉर्ट कवरिंग
8 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
झारखंड विश्वविद्यालयों में गैर-शिक्षण पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर