आगरा. मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला ताजमहल की सुंदरता पर एक बार फिर से गंदगी का धब्बा लग गया है. जी हां, विदेश से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक ने वीडियो बनाकर कई सवाल उठाए है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हर तरफ हड़कंप मच गया. विदेशी युवती जैसे ही ताजमहल पहुंची, और मकबरे के बाहर झांकी तो उल्टी करने लगी और बोली इतना गंदा. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह वीडियो विदेशी महिला पर्यटक लिसिप्रिया ने बनाया है, जिसमें वह ताजमहल परिसर के साथ ही ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी किनारे दशहरा घाट पर पहुंचती है, और वहां पर गंदगी को देख वह ताजमहल की खूबसूरती के साथ उसके बराबर से लगे गंदगी के अंबार के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं बताते समय गंदगी को देख इस महिला पर्यटक को उल्टी भी आई. यह वीडियो कब का है, इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है.
बहती नालियां जाकर मिलती यमुना से
ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी में बहती हुई नालिया और नाले जाकर मिलते है. जिसके चलते यमुना आसपास और ताजमहल के पीछे गंदगी दिखाई देती है. पर्यटक लुसिप्रिया भी वीडियो के जरिए दिखा रही है कि इस नदी के गंदगी कैसे लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि इस तरह की वीडियो एक विदेशी महिला पर्यटक के द्वारा बनाकर वायरल करने से यह साफ जाहिर होता है कि ताजमहल की खूबसूरती के साथ विदेशी पर्यटक ताजमहल के पीछे यमुना नदी किनारे की गंदगी को अपने कैमरे में कैद करते हैं.
इससे पहले भी विदेशी पर्यटक ने गंदगी देख खिंचवाई थी फोटो
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी पर्यटक ने ताजमहल के पीछे गंदगी देख वीडियो बनाया हो. इससे पहले पर्यटक ऐसी गंदगी को देख अपने कैमरे में कैद करते हुए देखे गए है.
You may also like
सपा विधायक पर क्यों भड़के रिक्शा वाले? संभल में इकबाल महमूद के बयान पर कांग्रेसी नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन
सबको साथ लेकर सबकी बात करना पीएम मोदी की पहचान: यासर जिलानी –
जैसलमेर बस अग्निकांड: ओमाराम ने तोड़ा दम, दर्दनाक हादसे में 26वें परिवार की भी उजड़ गई दिवाली, जानिए
'दीपावली हमारे अध्यात्म और विज्ञान का प्रतीक', अखिलेश यादव पर धर्मगुरु स्वामी नरेंद्राचार्य का पलटवार –
Nayanthara और Vignesh Shivan ने Chiranjeevi के साथ मनाई दिवाली