Team India: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग ले रही है। कोलकाता में हुए मैच में भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी। टीम (Team India) के पास एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज हुए है। लेकिन अश्विन की कमी कही ना कही खल रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ी अश्विन ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में सभी की चिंता थी कि अश्विन की जगह अब स्पिन कौन संभालेगा? लेकिन अब लगता है कि अश्विन की जगह एक खिलाड़ी ले सकता है।
गुजरात के खिलाड़ी कि करिश्माई गेंदबाजीगुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर खिलाड़ी (Indian Player) सिद्धार्थ देसाई का ही उदाहरण लें। सिद्धार्थ ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के एक मैच में 9 विकेट चटकाए। अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में एक पारी में 9 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले सिद्धार्थ देसाई गुजरात के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं।
अगर उत्तराखंड के हर्ष पटवाल का एक विकेट मिल जाता तो देसाई एक पारी में सभी 10 विकेट ले लेते। बाएं हाथ के इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) ने उत्तराखंड की पहली पारी में नौ विकेट चटकाए और 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सिद्धार्थ ने उत्तराखंड के खिलाफ लिए 9 विकेट्स
अहमदाबाद में खेले जा रहे एलीट ग्रुप-बी के इस मैच में सिद्धार्थ ने 15 ओवर में 36 रन देकर नौ विकेट चटकाए। इसके अलावा विशाल जायसवाल ने एक विकेट लिया। सिद्धार्थ का यह प्रदर्शन अब रणजी में गुजरात क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। खिलाड़ी (Indian Player) सिद्धार्थ देसाई द्वारा मचाई गई भीषण तबाही में उत्तराखंड की टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गई थी।
कौन है गुजरात के गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई?भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) सिद्धार्थ देसाई ने 14 अक्टूबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दूसरी पारी में अपना पहला पांच विकेट लेकर इस अवसर का भरपूर फ़ायदा उठाया और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। अक्टूबर 2018 में, सिद्धार्थ 2018 ACC अंडर-19 एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उन्होंने पाँच मैचों में 18 विकेट लिए।
कैसा है सिद्धार्थ का करियर में प्रदर्शन?24 वर्षीय उभरते भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) सिद्धार्थ देसाई ने शुरुआत से ही गुजरात के लिए क्रिकेट खेला है। उन्होंने गुजरात के लिए अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 भी खेला है। वहीं, वे लंबे समय से रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने रणजी में अब तक 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 159 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए में खेले 20 मैचों में सिद्धार्थ के नाम 25 विकेट हैं। बाएं हाथ का यह स्पिनर 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीजन में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था।
You may also like
Realme C75 5G Spotted on Google Play Console Ahead of Launch, Key Specs and Design Revealed
गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 मई को आयोजन, सभी तरह के चालान और वाद-विवाद का होगा निपटारा
वेव्स 2025: भारत की क्रिएटर इकोनॉमी 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक के कंज्यूमर खर्च को करेगी प्रभावित
सनकी आशिक की दिल दहला देने वाली क्राइम स्टोरी, लिव-इन पार्टनर को बेडरूम, तो मां-बाप को गार्डन में दफनाया 〥
पाकिस्तान को FATF ग्रे लिस्ट में क्यों डालना चाहता है भारत, जानें क्या है ये सूची, कैसे बिना हमले के ही टूट जाएगी पाक की कमर