जिनेश कुमार जैन के अनुसार, देश के प्रसिद्ध रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 16’ में पिंक सिटी के युवा गायक परिणय जैन बाकलीवाल, जो परिवेश श्वेता बाकलीवाल के पुत्र हैं, ने अपनी मधुर आवाज़ और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टॉप 30 प्रतियोगियों में जगह बनाई है। इस उपलब्धि ने जयपुर और पूरे समाज का मान बढ़ाया है।
सम्मान समारोह
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में, दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल ने परिणय जैन का सम्मान किया। समारोह में महासमिति के कार्याध्यक्ष अनिल जैन (आईपीएस, रिटायर्ड) और महामंत्री महावीर जैन बाकलीवाल ने परिणय को तिलक, माला, दुपट्टा और साफा पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कार्याध्यक्ष डॉ. णमोकार जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष शशि सेन जैन, नवकार ग्रुप के अध्यक्ष मोहन गंगवाल, और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भविष्य की उम्मीदें
महासमिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि परिणय आगामी ऑडिशन में और भी ऊँचाइयाँ हासिल करेंगे और समाज एवं परिवार का नाम रोशन करेंगे।
You may also like

योगी सरकार के सहयोग से रोजमर्रा की चुनौतियों को विकास के अवसर में बदल रहे ग्रामीण

2030 तक खत्म हो जाएंगी ये टेक्नोलॉजी, आज रोजमर्रा में करते हैं इस्तेमाल पर जल्द मिट जाएगा नामोनिशान

पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स पर शानदार जीत के साथ बेंगलुरु टॉरपीडोज सीजन 4 की विजेता बनी

दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्स` ने ऐसा क्यों बोला?

गोरखपुर सांसद रवि किशन का दावा, 'बिहार की जनता को नीतीश कुमार पर भरोसा'





