Next Story
Newszop

Dividend Stock: स्पेशल केमिकल बनाने वाली ये कंपनी देगी ₹6 का डिविडेंड; FII को भा गई ये कंपनी

Send Push
नई दिल्ली: फर्टिलाइजर और स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी यूपीएल लिमिटेड ने सोमवार के दिन अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी करने के साथ कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 300 फ़ीसदी का रिटर्न यानी की 6 रुपए के डिविडेंड देने का ऐलान किया है। हालांकि, डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।यूपीएल लिमिटेड कंपनी ने आगे जानकारी दी कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी अपने इस 6 रुपए की डिविडेंड पर अपने शेयर होल्डर से प्रस्ताव लेगी। अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी जनरल मीटिंग वाले तारीख से अगले 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर देगी। यूपीएल लिमिटेड डिविडेंड हिस्ट्रीयूपीएल लिमिटेड ने 17 अगस्त 2004 के बाद से अब तक 22 बार अपने इन्वेस्टर्स को डिविडेंड का गिफ्ट दे चुकी है UPL Ltd कंपनी ने अंतिम बार 2024 को ₹1 का डिविडेंड दिया था। 2023 में ₹10 का, 2022 में ₹10 का और 2021 में ₹10 का डिविडेंड दिया था। FII इस शेयर में ले रहे है रुचियूपीएल लिमिटेड का मार्केट कैप 57155 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयरों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी मार्च क्वार्टर में बढ़कर के 34.22 फ़ीसदी पर पहुंच गई है जो पिछले क्वार्टर यानी दिसंबर क्वॉर्टर के अंत के बाद 32.52 फ़ीसदी के लेवल पर थी।सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद यूपीएल लिमिटेड का शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 667 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now