अलग अलग देशों में अलग अलग तरह की करेंसी चलती है. जिस तरह से भारत की करेंसी रुपया है, अमेरिकी की डॉलर और चीन की युआन है उसी तरह से अलग अलग देशों की भी अलग अलग करेंसी है. लगभग हर देश अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापते हैं. हर देश अपने नोटों को सुरक्षित तरीके से छापते हैं और क्वालिटी का ध्यान रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ देश ऐसे भी हैं, जो अपने देश की करेंसी के नोट अपने देश में नहीं छापते हैं बल्कि दूसरे देश से छपवाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी करेंसी के नोट दूसरे देश में छपवाते हैं.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
ज़्यादातर देशों के पास अपनी करेंसी के नोट छापने के लिए मशीनें, अच्छे संसाधन और अच्छी तकनीक होती हैं लेकिन कुछ देशों के पास अपने करेंसी के नोट छापने के लिए अच्छी मशीनें और तकनीक नहीं है. ऐसे में कुछ देशों के बाहर के देशों में अपने करेंसी के नोट छपवाने पड़ते हैं.
चीन छापता है कई देशों की करेंसी के नोट
चीन अलग अलग देशों की करेंसी छापने का एक बड़ा केंद्र है. चीन के पास नोट छापने के लिए आधुनिक मशीनें, अच्छी तकनीक और सुरक्षा का इंतजाम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देश अपनी करेंसी के नोट चीन में ही छपवाते हैं. ऐसे में चीन अपनी करेंसी युआन के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की करेंसी के भी नोट छापता है.
अफ्रीकी देश भी बाहर छपवाते हैं नोट
कई बड़े अफ्रीकी देश जैसे नाइजीरिया, केन्या, जाम्बिया और तंजानिया भी अपनी करेंसी के नोट दूसरे देशों में ही छपवाते हैं. यह अफ्रीकी देश अपनी करेंसी के नोट यूके और जर्मनी की कंपनियों से छपवाते हैं. इसके अलावा भारत की बात करें तो भारत अपनी करेंसी के नोट अपने ही देश में छापता है.
You may also like
दो योनियों वाली महिला जमकर कमा रही है पैसा, बोली: “पुरुष इसे देखना चाहते हैं छूना चाहते हैं”
शारीरिक सम्बन्ध के दौरान इन वजह से नाराज हो जाती है लड़कियां. जानिए वो गलतियां जो अक्सर महिलाओं को कर देती हैं नाराज़.
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ` इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला
डेढ़ साल में कनाडा से डिपोर्ट हुए लगभग 4 हजार भारतीय, जानें देश से क्यों निकाले गए स्टूडेंट-वर्कर
जेपी सेनानियों को पेंशन दें पीएम मोदी : सूरज मंडल