देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी अपडेट है. ऐसे में अगर आप भी HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. दरअसल, कल यानी 12 सितंबर को HDFC बैंक की UPI सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं HDFC बैंक की कल UPI सर्विस किस समय और कब तक बंद रहने वाली है.
HDFC बैंक की UPI सर्विस कब रहेगी बंद?HDFC बैंक की UPI सर्विस कल आनी 12 सितंबर को पूरे 90 मिनट के लिए बंद रहने वाली है. बैंक की UPI सर्विस कल रात 12 बजे से लेकर रात 1:30 बजे तक बंद रहेगी. ऐसे में इस समय के बीच HDFC बैंक का कोई भी ग्राहक UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
क्यों बंद रहेगी HDFC बैंक की UPI सर्विस?HDFC बैंक की UPI सर्विस के कल कुछ समय तक बंद होने का कारण सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस है. आपको बता दें कि बैंक समय समय पर अपने सिस्टम में अपग्रेड करते रहते है, जिससे ग्राहकों को पहले के मुकाबले अच्छा अनुभव दिया जा सके.
आपको बता दें कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कल HDFC बैंक के सभी सेविंग और करंट अकाउंट के ग्राहक UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. साथ में HDFC बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भी लोग पेमेंट नहीं कर पाएंगे. RuPay Credit Cards के जरिए पेमेंट भी इस दौरान बंद हो जाएंगे. इसके अलावा ग्राहक अपने PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ में नेट बैंकिंग पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
HDFC बैंक की UPI सर्विस कब रहेगी बंद?HDFC बैंक की UPI सर्विस कल आनी 12 सितंबर को पूरे 90 मिनट के लिए बंद रहने वाली है. बैंक की UPI सर्विस कल रात 12 बजे से लेकर रात 1:30 बजे तक बंद रहेगी. ऐसे में इस समय के बीच HDFC बैंक का कोई भी ग्राहक UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
क्यों बंद रहेगी HDFC बैंक की UPI सर्विस?HDFC बैंक की UPI सर्विस के कल कुछ समय तक बंद होने का कारण सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस है. आपको बता दें कि बैंक समय समय पर अपने सिस्टम में अपग्रेड करते रहते है, जिससे ग्राहकों को पहले के मुकाबले अच्छा अनुभव दिया जा सके.
आपको बता दें कि सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कल HDFC बैंक के सभी सेविंग और करंट अकाउंट के ग्राहक UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. साथ में HDFC बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए भी लोग पेमेंट नहीं कर पाएंगे. RuPay Credit Cards के जरिए पेमेंट भी इस दौरान बंद हो जाएंगे. इसके अलावा ग्राहक अपने PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ में नेट बैंकिंग पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
You may also like
बिहार के इस गांव में नहीं है एक भी मुस्लिम, फिर भी हिन्दुओं से मस्जिदें हैं आबाद, गूंजती है अजान!
सिक्किम में मनाया गया 59वां नाथूला विजय दिवस, राज्यपाल ओपी माथुर ने लिया हिस्सा
देश पर जब-जब विपत्ति आई संघ मजबूती के साथ खड़ा रहा : भाजपा सांसद कालीचरण सिंह
बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, 26 नक्सली गिरफ्तार
लखनऊ की मेयर का अफसरों पर गुस्सा, मुख्यमंत्री से करेंगी शिकायत