जब किसी कपल के बीच तलाक होता है तो अक्सर देखा जाता है कि पति द्वारा पत्नी को एलिमनी दी जाती है. एलिमनी एक तरह की आर्थिक सहायता होती है, जो पति तलाक के बाद अपनी पत्नी को देते हैं. ज्यादातर मामले ऐसे ही होते हैं जहां पत्नी को पति से एलिमनी का पैसा मिलता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि केवल पत्नी को ही एलिमनी मिलती है और केवल पत्नी ही एलिमनी मांग सकती है लेकिन कानून के मुताबिक ऐसा नहीं होता है. पति और पत्नी दोनों के पास यह अधिकार होता है कि दोनों एक दूसरे से एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, एलिमनी केवल एक ही पार्टनर द्वारा दी जाती है.
पति भी मांग सकते हैं पत्नी से एलिमनीभारत में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 24 और 25 के तहत, तलाक के दौरान पति या पत्नी दोनों के पास ही अपने पार्टनर से एलिमनी मांगने का अधिकार है. इस कानून के तहत लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है यानी महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी पत्नी से तलाक के बाद एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, यह कई बातों पर निर्भर करता है कि किस स्थिति में कौन एलिमनी की मांग कर सकता है.
किस स्थिति में पति मांग सकता है एलिमनी?अगर पति पत्नी के मुकाबले कम आर्थिक मजबूत है यानी पत्नी पति से ज्यादा कमाती है, तो पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है. वहीं अगर पति की आय का कोई भी स्रोत नहीं है, तो भी पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है यानी दोनों में से जो भी आर्थिक रूप से कमजोर होता है वह अपने पार्टनर से एलिमनी मांग सकता है.
पति भी मांग सकते हैं पत्नी से एलिमनीभारत में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 24 और 25 के तहत, तलाक के दौरान पति या पत्नी दोनों के पास ही अपने पार्टनर से एलिमनी मांगने का अधिकार है. इस कानून के तहत लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है यानी महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी पत्नी से तलाक के बाद एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, यह कई बातों पर निर्भर करता है कि किस स्थिति में कौन एलिमनी की मांग कर सकता है.
किस स्थिति में पति मांग सकता है एलिमनी?अगर पति पत्नी के मुकाबले कम आर्थिक मजबूत है यानी पत्नी पति से ज्यादा कमाती है, तो पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है. वहीं अगर पति की आय का कोई भी स्रोत नहीं है, तो भी पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है यानी दोनों में से जो भी आर्थिक रूप से कमजोर होता है वह अपने पार्टनर से एलिमनी मांग सकता है.
You may also like
Suzuki Victoris: नई SUV जो Hyundai Creta को चुनौती देगी
डिजिटल एडिक्शन युवाओं के भविष्य के लिए खतरा: प्रो. अजय प्रताप सिंह
मैं योगी की विधायक, योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित
हथिनी कुंड बांध से पानी छोड़े जाने से यमुना खतरे के निशाने से दो मीटर ऊपर
मोतिहारी में जयपुर से कटिहार जा रही यात्री बस पलटी,एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल