नई दिल्ली: बाजार में मौजूद निवेशक हर एक शेयर पर ₹38 का डिविडेंड कमाने के लिए आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों पर कई दिनों से कड़ी नजर रखे हुए थे। बीते शुक्रवार की देर शाम को एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी ने डिविडेंड के संबंध में अपने रिकॉर्ड डेट की जानकारी दे दी है। जिस वजह से आगामी सोमवार के सत्र में कंपनी के शेयरों में इन्वेस्टर्स की खरीदारी बढ़ सकती है। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज डिविडेंड 2025बता दे फाइनेंशियल ईयर 2024 25 के लिए L&T Technology Services Ltd ने अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 38 रुपए के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने आगामी 6 जून 2025 दिन फ्राइडे को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना है। कब तक अकाउंट में आएगा पैसा?इस आईटी दिग्गज का कहना है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में इस 38 रुपए के डिविडेंड के प्रस्ताव पर कंपनी के शेयर होल्डरों की तरफ से अप्रूवल लिया जाएगा। अप्रूवल पर सहमति मिलने के बाद कंपनी अगले 30 दिनों में इस 38 रुपए के डिविडेंड का भुगतान अपने निवेशकों के खाते में कर देगी। कैसे मिलेगा डिविडेंड?अगर आप भी इस ₹38 के डिविडेंड को कमाना चाहते हैं तो आगामी 6 जून दिन शुक्रवार 2025 से पहले एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के कंपनी के शेयरों को खरीद करके अपनी डिमैट अकाउंट में होल्ड कर लीजिए और रिकॉर्ड डेट बीते के बाद आप इस डिविडेंड के लिए पात्र हो जाएंगे और समय आने पर कंपनी इस डिविडेंड का भुगतान आपके अकाउंट में कर देगी। ध्यान दें अगर आपके पास कंपनी के शेयर पहले से ही डिमैट अकाउंट में मौजूद है और आप आने वाले रिकॉर्ड डेट तक इस शेयर को होल्ड करते हैं तो आपको यह डिविडेंड मिलेगा। शेयर परफॉर्मेंसएलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड एक आईटी कंसलटिंग और सॉफ्टवेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है। जिसका मार्केट कैप 46239 करोड़ रुपए का है। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 महीने में 9% की बड़ी गिरावट रिपोर्ट हुई है। हालांकि, पिछले 1 महीने में 5% रिटर्न, पिछले 1 सप्ताह में 8% का रिटर्न बना कर दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
"भोज नर्मदा द्वार" का भूमिपूजन और 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का आज मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
ISRO का 101वां मिशन हुआ नाकाम, PSLV रॉकेट तीसरा चरण नहीं कर पाया पार
18 मई से इन राशियों के बुरे समय का होगा अंत
'घबराए' पाकिस्तान ने फिर उतारी भारत की 'नकल', बिलावल भुट्टो विदेश में 'शांति प्रतिनिधिमंडल' का करेंगे नेतृत्व
बम की सूचना से खंडवा में 1 घंटे खड़ी रही कामायनी एक्सप्रेस