कई बॉलीवुड अभिनेता ऐसे हैं जो बड़े पर्दे पर तो कामयाबी हासिल नहीं कर पाए, लेकिन बिजनेस जगत में उनका सिक्का चलता है। ऐसे ही एक अभिनेता है विवेक ओबेरॉय। भले ही उनकी फिल्मों की संख्या कम हो, लेकिन बिजनेस के दम पर वे बड़ा साम्राज्य बना चुके हैं। चलिए जानते हैं कैसे अभिनेता से बिजनेसमैन बनकर विवेक ओबेरॉय ने सफलता हासिल की और उनकी नेटवर्थ कितनी है।
विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थविवेक ओबेरॉय ने कई फिल्मों में काम किया, इसके बाद भी उनका नाम सफल अभिनेताओं में शामिल नहीं हो सका। बॉलीवुड में भले ही उनके काम को ज्यादा सरहाना नहीं मिली, लेकिन बिजनेस जगत में उनका नाम काफी चर्चा में रहता है। उनकी कुल नेटवर्क 1200 करोड़ रुपये है। वे एक नहीं बल्कि 6 कंपनियां चलाते हैं। विदेशों में भी वे बिजनेस से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं।
इन सेक्टर्स से हो रही कमाईविवेक ओबरॉय का करियर भले ही फिल्मी दुनिया से शुरुआत हो लेकिन 16 साल की उम्र से ही वह स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते आ रहे हैं। वे अपने बिजनेस की सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देते हैं। उन्होंने टेक स्टार्टअप, डायमंड ब्रांड रियल एस्टेट बिजनेस, ज्वेलरी, शराब, मोटर कार रिपेयर कंपनी, एग्री-टेक आदि सेक्टर की कंपनियों में निवेश कर रखा है।
यूएई में चला रहे जीरो-लोन कंपनीफॉर्ब्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बिजनेस पिता और अपनी कंपनियों के बारे में काफी जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वे यूएई में एक ऐसी लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी चला रहे हैं, जो $7 बिलियन की संपत्तियों का निर्माण कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह एक जीरो लोन कंपनी है। उनकी खुद की हीरे की एक लैब भी है।
विवेक ओबेरॉय की संपत्तिविवेक ओबरॉय की देश-विदेश में कई संपत्तियां हैं। जिनमें मुंबई स्थित 2,100 वर्ग फुट का बंगला और दुबई के द मीडोज में शानदार संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा उनके पास जबरदस्त कर कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन में दो मर्सिडीज़, एक रोल्सरोस Cullinan, लैंबॉर्गिनी Gallardo और एक Chrysler 300C Limousine शामिल हैं।
अभी भी सिनेमा जगत से जुड़ावबिजनेस के क्षेत्र में भले ही विवेक ओबेरॉय ने अपना बड़ा नाम बना लिया है सफलता का मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन वह आज भी फिल्मी जगत में एक्टिव हैं। वे नवंबर में रिलीज होने वाली फ़िल्म मस्ती 4 में दिखेंगे।
विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थविवेक ओबेरॉय ने कई फिल्मों में काम किया, इसके बाद भी उनका नाम सफल अभिनेताओं में शामिल नहीं हो सका। बॉलीवुड में भले ही उनके काम को ज्यादा सरहाना नहीं मिली, लेकिन बिजनेस जगत में उनका नाम काफी चर्चा में रहता है। उनकी कुल नेटवर्क 1200 करोड़ रुपये है। वे एक नहीं बल्कि 6 कंपनियां चलाते हैं। विदेशों में भी वे बिजनेस से जबरदस्त कमाई कर रहे हैं।
इन सेक्टर्स से हो रही कमाईविवेक ओबरॉय का करियर भले ही फिल्मी दुनिया से शुरुआत हो लेकिन 16 साल की उम्र से ही वह स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते आ रहे हैं। वे अपने बिजनेस की सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देते हैं। उन्होंने टेक स्टार्टअप, डायमंड ब्रांड रियल एस्टेट बिजनेस, ज्वेलरी, शराब, मोटर कार रिपेयर कंपनी, एग्री-टेक आदि सेक्टर की कंपनियों में निवेश कर रखा है।
यूएई में चला रहे जीरो-लोन कंपनीफॉर्ब्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बिजनेस पिता और अपनी कंपनियों के बारे में काफी जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वे यूएई में एक ऐसी लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी चला रहे हैं, जो $7 बिलियन की संपत्तियों का निर्माण कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि यह एक जीरो लोन कंपनी है। उनकी खुद की हीरे की एक लैब भी है।
विवेक ओबेरॉय की संपत्तिविवेक ओबरॉय की देश-विदेश में कई संपत्तियां हैं। जिनमें मुंबई स्थित 2,100 वर्ग फुट का बंगला और दुबई के द मीडोज में शानदार संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा उनके पास जबरदस्त कर कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन में दो मर्सिडीज़, एक रोल्सरोस Cullinan, लैंबॉर्गिनी Gallardo और एक Chrysler 300C Limousine शामिल हैं।
अभी भी सिनेमा जगत से जुड़ावबिजनेस के क्षेत्र में भले ही विवेक ओबेरॉय ने अपना बड़ा नाम बना लिया है सफलता का मुकाम हासिल कर लिया है लेकिन वह आज भी फिल्मी जगत में एक्टिव हैं। वे नवंबर में रिलीज होने वाली फ़िल्म मस्ती 4 में दिखेंगे।
You may also like
Rajasthan: जूली ने अब इस बात के लिए की भजनलाल सरकार की निंदा, बोल दी है इतनी बड़ी बात
डायबिटिक मरीजों के लिए वरदान है ये` खास जूस, नहीं खानी पड़ेगी शुगर की गोली
अहमदाबाद टेस्ट: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
भारत और चीन के बीच फिर शुरु होगी सीधी उड़ान सेवा, इस विवाद ने खराब किए थे रिश्ते
यहां स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति` कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?