अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद रोजाना की लोग अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए जाते हैं. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप भी रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, तो IRCTC ने दिल्ली वालों के लिए एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है, जिसमें आप दिल्ली से अयोध्या जा सकते हैं और रामलला के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज में यात्रा वंदे भारत ट्रेन द्वारा की जाएगी. आइए जानते हैं IRCTC के इस टूर पैकेज की डिटेल्स के बारे में. IRCTC अयोध्या राम मंदिर टूर पैकेजहाल ही में IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इस टूर पैकेज में नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से यह यात्रा वंदे भारत ट्रेन द्वारा शुरू होगी. ट्रेन में यात्रियों को चेयर कार (सीसी) कोच में सफर करने को मिलेगा. इसमें 1 रात और 2 दिन शामिल हैं. इस पैकेज में यात्रियों को सरयू घाट, राम मंदिर, हनुमान गढ़ी और कनक भवन जैसे जगहों के दर्शन कराएं जाएंगे. वहीं इस पैकेज में खाना-पीना और ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है. प्रति व्यक्ति इतना होगा किरायाIRCTC के अयोध्या राम मंदिर टूर पैकेज के किराए की बात करें तो इस पैकेज में प्रति व्यक्ति किराए की शुरुआत 9,510 रुपये से है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति किराया 9,510 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति किराया 11,040 रुपये है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति किराया 16,020 रुपये है. यह वंदे भारत ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को जाएगी. अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं.
You may also like
मर्दाना कमजोरी को जड़ से खत्म करें, इन 2 प्राकृतिक चीजों से पाएँ फौलादी ताकत!
1 मिनट तक जुबान पर ऐसे लगाएं चम्मच.. हर बीमारी की मिल जाएगी खबर ⤙
शादीशुदा महिलाओं पर क्यों फिदा हो जाते हैं लड़के? जानें राज!
महिलाओं में सशक्तिकरण के बिना अधूरा है समाज का सशक्तिकरण : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
आचार्य शंकर प्रकटोत्सव – एकात्म पर्व ओंकारेश्वर में सोमवार से