रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 232 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक वक्त उनका स्कोर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, ऐसा लग रहा था कि RCB यहां से आसानी से जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेंगलुरु को यहां से जीत के लिए 27 गेंदों पर 59 रनों की दरकार थी, मगर टीम अगले 16 रनों के अंदर ही सिमट गई। जितेश शर्मा ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि 20-30 रन ज्यादा थे, मेरे पास इसका जवाब नहीं है (आरसीबी उस स्थिति से कैसे हार गई।)। हम जंग खाए हुए थे और मुझे लगता इंटेंसिटी की कमी थी, लेकिन यह मैच हारना अच्छा है।”
2) VIDEO: विराट ने अभिषेक शर्मा को दिया सेंड ऑफ, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है वीडियोRCB vs SRH मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए 4 ओवर में दोनों ने मिलकर 54 रन जोड़े। जब चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाया तो विराट कोहली ने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया। कोहली का जश्न देख फैंस कहने लगे कि उन्होंने अभिषेक को सैंडऑफ दिया है। ऐसा ही कुछ अभिषेक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी हुआ था।
3) ईशान किशन ने कर दिया कमाल, 10 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसाRCB vs SRH मैच के हीरो ईशान किशन ने 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। इस पारी के बदौलत ईशान किशन ने 10 साल के करियर में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया। ईशान किशन का IPL डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था। इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, लेकिन कभी भी उन्हें एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।
4) RCB को लगा तगड़ा झटका… प्लेऑफ मैचों से बाहर हो सकते हैं टिम डेविड.! जानिए वजहIPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 42 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 19.5 ओवरों में 189 के स्कोर पर सिमट गई। SRH से हार के बाद बेंगलुरु का टॉप-2 में खत्म कर पाना मुश्किल लग रहा है। इस बीच, टिम डेविड ने भी RCB को एक और बड़ी टेंशन दी है। दरअसल, डेविड को हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान पैर में चोट लगी है।
5) IPL 2025: रजत पाटीदार और RCB खिलाड़ियों पर BCCI ने क्यों ठोका जुर्माना? जानिए बड़ी वजहRCB vs SRHमैच के बाद बीसीसीआई ने रजत पाटीदार और उनकी टीम को एक बड़ा झटका दे दिया है। स्लो-ओवर रेट बनाए रखने के कारण पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया। आईपीएल ने शनिवार, 24 मई को आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया,“रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर उनकी टीम द्वारा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 65वें मैच के दौरान स्लो-ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। क्योंकि यह मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत सीजन की उनकी टीम का दूसरा अपराध था, पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।”
6) विराट कोहली ने बनाया चौकों का एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसके आस-पास भी नहीं भटकता कोई खिलाड़ीविराट कोहली का बल्ला IPL 2025 में जमकर हल्ला बोल रहा है। वे लगातार ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं और इसी दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी विराट कोहली ने बना लिया है। वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 800 चौके जड़ दिए हैं। दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में 700 चौके भी नहीं जड़ पाया है। विराट कोहली ने ये कमाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू यानी आरसीबी के लिए किया है। विराट कोहली ने इसी दौरान एक नए कीर्तिमान को अपने नाम किया। वे अब दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 800 चौके एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। वे आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 को मिलाकर आरसीबी के लिए 800 चौके जड़ चुके हैं।
7) ऑरेंज कैप के लिए विराट कोहली ने फिर लगाई रेस, पर्पल कैप लिस्ट में क्या बदलाव?आईपीएल 2005 की ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि विराट कोहली ने कुछ पायदान की छलांग जरूर लगाई है। कोहली अब आठवें स्थान से ऊपर उठकर छठवें स्थान पर आ गए हैं। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने 13 मैचों में 638 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी बहुत पीछे नहीं हैं। गिल ने 13 मैचों में 636 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के मिचेल मार्श 12 मैचों में कुल 560 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं और विराट कोहली 548 रन बनाकर छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पर्पल कैप की रेस में भी बहुत थोड़ा सा बदलाव हुआ है। पर्पल कैप फिलहाल जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं।
8) ENG vs IND: टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, भारत को मिला नया कप्तानआईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विराट और रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सभी के मन में यही सवाल था कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई किन किन खिलाड़ियों को जगह देगी और रोहित के बाद अगला टेस्ट कप्तान किसे बनाया जाएगा।
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश कुमार रेड्डू, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
You may also like
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ही खोल दी पोल, कहा- पाकिस्तान सरकार कठपुतली है केवल सेना से ही बात...
48 घंटे में मिले 7 नए मरीज फिर बढ़ने लगे राजस्थान में कोरोना के केस
अहिंसा हमारी पसंद है, मजबूरी नहीं : संजय झा
पिता ने नाबालिग बेटी से खुद किया रेप, फिर 5 दोस्तों से भी करवाया
महादेव का प्रदोष व्रत: यह कथा दिलाएगी आर्थिक संकट से मुक्ति