राहुल द्रविड़ की कोचिंग के अंडर इस बार राजस्थान का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा, जहां ये टीम कई जीते हुए मैच आखिरी ओवर में हारी। ऐसे में इस टीम के फैन्स भी काफी ज्यादा निराश हैं, दूसरी ओर अब कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में द्रविड़ खुद मायूस नजर आए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजरके कई मैच IPL 2025 में आखिरी ओवर तक गए थे, लेकिन फिर भी टीम जीत अपने नाम नहीं कर पाई। अभी तक RR टीम ने कुल 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमे से टीम को सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है और टीम बाकी के 9 मैच हारी है। साथ ही इस सीजन कप्तान संजू चोट के कारण पूरे मैच नहीं खेल पाए हैं और टीम के लिए काफी बड़ा नुकसान था। दूसरी ओर कप्तान संजू और द्रविड़ के बीच मनमुटाव की खबरें भी आई थी।
“Champak” और राहुल द्रविड़ के बीच क्या बातचीत हुई?*राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो हुआ पोस्ट।
*जहां इस वीडियो में द्रविड़ रोबोटिक डॉग “Champak” के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
*“Champak” ने द्रविड़ की तरफ किया दिल वाला जेस्चर और फिर उनको किया नमस्ते।
*उसके बाद इस डॉग ने अंपायर की तरह द्रविड़ को DRS का इशारा भी कर के दिखाया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
KKR टीम ने साल 2024 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन टीम इस बार उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। जहां टीम ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 5 में हार मिली है तो एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। उसके बाद भी टीम के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें कायम है, ऐसे में देखना होगा की आगे क्या होता है। वैसे CSK, SRH और राजस्थान के लिए अब प्लेऑफ के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं।
You may also like
चेहरा छुपा कर गणपति मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, मुस्लिम धर्म से हटी आस्था...
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश.! 〥
अस्थाई निलंबन के बाद रबाडा को मिली खेलने की अनुमति
अनोखे जुगाड़ से मिक्सर ग्राइंडर का हैरान करने वाला इस्तेमाल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा: मैचों का पूरा शेड्यूल