जारी विमेंस वर्ल्ड कप का 11वां मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 110 रनों से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 228 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन बांग्लादेश 39.5 ओवरों में सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई।
2. IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में आज भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होगा दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेलदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज 11 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल शुरू होगा। पहले दिन की समाप्ति पर भारत ने 90 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 318 रन बना लिए थे। जायसवाल 173* रन बनाकर नाबाद थे, तो गिल 20* रन बनाकर।
3. अफगानिस्तान का सामना दूसरे वनडे में आज बांग्लादेश सेअफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 11 अक्टूबर, शनिवार को दोनों टीमों के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के बाद, अफगान टीम की नजर इस मैच को जीतकर, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी।
4. IND vs WI 2025: रवींद्र जडेजा मेरे गुरु हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा: कुलदीप यादवकुलदीप ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा, टेस्ट क्रिकेट में सही लेंथ पर गेंदबाजी करना बेहद जरूरी होता है। जडेजा मेरे लिए गुरु जैसे हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। एशिया कप में भी मैं निरंतर सही लेंथ हिट कर रहा था, और वही आत्मविश्वास अब टेस्ट क्रिकेट में काम आ रहा है। जडेजा के साथ रहना हमेशा प्रेरणादायक होता है, भले ही हम क्रिकेट से जुड़ी बातें बहुत कम करते हैं।
5. शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी ही लैम्बोर्गिनी पर दे मारा छ्क्का, वायरल हुई वीडियोपूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को मुंबई के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में अभ्यास किया। इस सत्र के दौरान रोहित ने शानदार शॉट्स खेले, लेकिन एक पावरफुल हिट ने उन्हें थोड़ा सा नुकसान पहुंच दिया। उनके एक छक्के की गेंद पार्क से बाहर चली गई और उनकी खुद की लैम्बोर्गिनी से टकरा गई।
6. एशिया कप ट्राॅफी दुबई स्थित एसीसी के ऑफिस में लाॅक, चीफ मोहसिन ने दे रखे हैं सख्त निर्देशएशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) चीफ मोहसिन नकवी ने 2025 एशिया कप की ट्रॉफी को अपने दुबई स्थित मुख्यालय में लॉक कर दिया है। यह फैसला एसीसी के अध्यक्ष औरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी के आदेश पर लिया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना यह ट्रॉफी न तो स्थानांतरित की जाए और न ही भारत या किसी अन्य सदस्य देश को सौंपी जाए।
7. Ranji Trophy 2025-26: सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली जगह, शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में मुंबई ने घोषित की टीममुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी है। यह मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ 15 अक्टूबर से श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।
मुंबई की रणजी टीम जम्मू कश्मीर मैच के लिए: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, तुषार देशपांडे, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोरे, आकाश आनंद, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर और अखिल हेरवाडकर।
8. ICC Womens World Cup 2025: आज इंग्लैंड का सामना श्रीलंका सेजारी विमेंस वर्ल्ड कप का 12वां मैच आज इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में इंग्लैंड की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। तो वहीं, श्रीलंका घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत हासिल करना चाहेगी।
You may also like
बिहार : पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने बेटे ऋतुराज के साथ जदयू में शामिल
बिहार चुनाव 2025: जमालपुर में बदलेगा सियासी मिजाज या कांग्रेस रखेगी सीट बरकरार?
बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर बयां किया दिल का दर्द, तस्वीरों के साथ शेयर की भावनाएं
रन आउट खेल का हिस्सा , मेरा लक्ष्य क्रीज पर लंबा समय बिताना होता है: यशस्वी जायसवाल
कटक के किसानों ने धन-धान्य कृषि योजना का किया स्वागत, बताया कृषि के लिए क्रांतिकारी कदम