आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के घर में करारी शिकस्त दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 198 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में केकेआर की टीम 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ शुभमन गिल एंड कंपनी पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर 150 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से 90 रन बनाए। वहीं साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए और गिल के साथ 114 रनों की मज़बूत ओपनिंग साझेदारी की। जोस बटलर नाबाद रहे और 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर जीटी को 200 के करीब पहुंचाया।
गेंदबाजी की बात करें तो केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने कसी हुए गेंदबाजी की, लेकिन वे विकेट लेने में सफल नहीं हुए।
जीटी ने केकेआर को 159 रनों पर रोका199 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा। टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण के विकेट जल्दी खो दिए। 5.3 ओवर तक टीम का स्कोर 43/2 पर पहुंच गया। हालांकि, अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर (14) ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। वहीं अंत में रिंकू सिंह (17), आंद्रे रसेल (21) और अंगकृष रघुवंशी (27*) के प्रयासों के बावजूद केकेआर 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सका। राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वाशिगटन सुंदर और साई किशोर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
वहीं मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की ढेरों रिएक्शन देखने को मिले। इसमें खूब सारे मीम्स भी फैन्स के द्वारा शेयर किए गए।
यहां देखें सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं
You may also like
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह ι
किराना दुकान पर सगे भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, शुरू किया बिजनेस, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस ι
ये कैसा इश्क? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार ι
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा ι
राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला, पत्नी गिरफ्तार